• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. Delhi metro big decision for IPL 2023
Written By
Last Modified: मंगलवार, 4 अप्रैल 2023 (09:37 IST)

IPL मैचों के लिए दिल्ली मेट्रो ने लिया बड़ा फैसला, फैंस को मिलेगा फायदा

Delhi Metro
नई दिल्ली। दिल्ली में अरुण जेटली स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मैच के दिनों में एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन को छोड़कर दिल्ली मेट्रो की सभी लाइन पर आखिरी ट्रेन का समय करीब 30-45 मिनट बढ़ा दिया जाएगा। अरुण जेटली स्टेडियम (फिरोजशाह कोटला मैदान) दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन से सटा है।
 
दिल्ली मेट्रो ने कहा कि DMRC सभी लाइन (एयरपोर्ट लाइन को छोड़कर) पर अपनी अंतिम ट्रेन के समय में लगभग 30-45 मिनट का विस्तार करेगी, ताकि दर्शक आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकें। IPL मैच 4, 11, 20 और 29 अप्रैल और 6, 13 और 20 मई को होंगे।
 
सामान्य समय से इतर अतिरिक्त ट्रेन की आवाजाही की योजना इस तरह से बनाई गई है कि वे राजीव चौक, मंडी हाउस, कश्मीरी गेट, कीर्ति नगर, इंद्रलोक और लाजपत नगर के इंटरचेंज स्टेशनों से सभी दिशाओं में संपर्क सेवा प्रदान करें।
 
मैच के दिनों में यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन पर अतिरिक्त टोकन वेंडिंग मशीन, प्री-वेंडेड टोकन काउंटर और कर्मचारी भी तैनात किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें
गुजरात टाइटंस ने 6 विकेट से जीता मैच, दिल्ली कैपिटल्स की सीजन में लगातार दूसरी हार