शुक्रवार, 20 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टी-20 विश्व कप 2024
  3. टी-20 विश्व कप न्यूज़
  4. Canada stuns Ireland with a dozen runs to secure maiden T20I World Cup Victory
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 7 जून 2024 (23:50 IST)

T20I World Cup में लगातार दूसरे दिन उलटफेर, कनाडा ने 12 रनों से आयरलैंड को हराया

कनाडा को मिली पहली जीत, आयरलैंड को 12 रनों से हराया

T20I World Cup में लगातार दूसरे दिन उलटफेर, कनाडा ने 12 रनों से आयरलैंड को हराया - Canada stuns Ireland with a dozen runs to secure maiden T20I World Cup Victory
CANvsIRE निकोलस कीरटॉ (49) और श्रेयस मोव्वा (37) रनों की शानदार पारियों और उसके गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर टी-20 विश्वकप के 13वें मुकाबले में शुक्रवार को कनाडा ने आयरलैंड से 12 रनों से हराया।

138 रनों का पीछा करने उतरी आयरलैंड 20 ओवर में सात विकेट पर 125 रन ही बना सकी और 12 रनों से मुकाबला हार गई। टी-20 विश्वकप में कनाडा की यह पहली जीत है। जॉर्ज डॉकरेल और मार्क ऐडेयर ने आयरलैंड को मैच में वापसी तो कराई लेकिन जीत नहीं दिला सके। मार्क ऐडेयर ने 24 गेंदो में सर्वाधिक 34 रन बनाये। वहीं जॉर्ज डॉकरेल 23 गेंदों में 30 रन बनाकर नाबाद रहे। एंडी बैलबर्नी (17), कप्तान पॉल स्टर्लिंग (9) और लोर्कान टकर (10) रन बनाकर आउट हुये। कनाडा की ओर से जेरमी गॉर्डन और डिलन हेलिगर ने दो-दो विकेट लिये। ज़ुनैद सिद्दीकी और साद बिन जफर ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

इससे पहले कनाडा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड काे जीत के लिए 138 रनों का लक्ष्य दिया था।
आज यहां नैसो काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी कनाडा की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने तीसरे ही ओर में नवनीत धालीवाल (6) का विकेट गवां दिया। पांचवें ओवर में ऐरन जॉनसन (14) पर पवेलियन लौट गये। सातवें ओवर में क्रेग यंग ने परगट सिंह (18) को अपना शिकार बनाया। नौवें ओवर में दिलप्रीत सिंह (7) रन बनाकर आउट हुये।

इस समय टीम का स्कोर चार विकेट पर 53 रन था। इसके बाद निकोलस क्रीटो और श्रेयस मोव्वा ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच 75 रनों की साझेदारी हुई। निकोलस क्रीटो ने 35 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के लगाते हुए 49 रनों की पारी खेली। श्रेयस मोव्वा (37) पारी की आखिरी गेंद पर रन आउट हुये। कनाडा ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 137 रन बनाये।आयरलैंड की ओर से क्रेग यंग और बैरी मक्कार्थी ने दो-दो विकेट लिये। मार्क ऐडेयर और गैरेथ डेलेनी ने एक-एक बल्लेबाज काे आउट किया।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
T20 World Cup में अब तक का सबसे बड़ा उलटफेर, Afghanistan ने बड़े अंतर से हराया NZ टीम को