इससे पहले आज यहां जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिम्बाब्वे की शुरुआत खराब रही और उसने 23 के स्कोर पर अपने दो विकेट गवां दिये। जॉयलोर्ड गम्बी (पांच) और टी मारुमनी (चार) रन बनाकर आउट हुये। डायोन मायर्स और कप्तान क्रेग एर्विन ने पारी संभालने का प्रयास किया। 13वें ओवर में आगा सलमान ने क्रेग एर्विन (18) को आउट कर जिम्बाब्वे को तीसरा झटका दिया। डायोन मायर्स ने टीम के लिये सर्वाधिक (33) रन बनाये। पाकिस्तानी गेंदबाजों के आगे जिम्बाब्वे का कोई भी बल्लेबाज अधिक देर तक पिच पर नहीं टिक सका। एस विलियम्स (31), सिकंदर रजा (17), ब्रायन बेनेट (14) और बी मुजरबानी (11) रन बनाकर आउट हुये। ब्रैंडन मावुता (तीन) और रिचर्ड नगारवा (दो) रन बनाकर आउट हुये। पाकिस्तानी गेंदबाजों ने जिम्बाब्वे को 32.3 ओवर में 145 रन पर ढ़ेर कर दिया।The @SaimAyub7 storm helps Pakistan cruise to an emphatic -wicket win in the second ODI!
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 26, 2024
The series decider will take place on Thursday #ZIMvPAK | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/73srWTUF5H