• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रेसिपी
  3. मीठे पकवान
  4. Sweet Pongal Recipe
Written By

Sweet Pongal Recipe : कैसे बनाएं साउथ इंडिया की मशहूर डिश 'सक्कराई पोंगल', पढ़ें आसान विधि

Sweet Pongal Recipe : कैसे बनाएं साउथ इंडिया की मशहूर डिश 'सक्कराई पोंगल', पढ़ें आसान विधि - Sweet Pongal Recipe
Sweet Pongal Recipe
 
सामग्री : 250 ग्राम चावल, 100 ग्राम मूंग की छिलके वाली दाल, 8-10 काजू, 8-10 किशमिश, थोड़ी-सी दालचीनी, 3-4 लौंग, गुड़ स्वादानुसार एवं 2 चम्मच घी। 
 
विधि : मीठा (सक्कराई) पोंगल बनाने से पहले चावल को धोकर कुछ देर के लिए भिगो कर रख दें। अब मूंग दाल को भी धो लें। तत्पश्चात एक कुकर में घी गरम करके उसमें दाल डालकर कुछ देर तक चलाएं। अब उसमें चावल डालें। अब आवश्यकता से थोड़ा कम पानी डालकर दोनों को पका लें। 
 
एक कड़ाही में आवश्यकतानुसार गुड़ लेकर उसमें छोटा आधा गिलास पानी डालें और उसे उबाल लें। अब पक रहे चावल-दाल में गुड़ का पानी डालें। अच्छी तरह पक जाने पर ऊपर से काजू-किशमिश, लौंग और इलायची डालकर अच्छी तरह मिलाएं और कुछ देर और पका लें। अब गरमा-गरम पारंपरिक सक्कराई पोंगल (मीठा पोंगल) घर आए मेहमानों को पेश करें।

ये भी पढ़ें
12 जनवरी : महान व्यक्तित्व के धनी स्वामी विवेकानंद की जयंती