• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Bombay Stock Exchange
Written By
Last Modified: मुंबई , सोमवार, 14 अगस्त 2023 (20:32 IST)

शेयर बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स 79 अंक मजबूत

Bombay Stock Exchange
Share Market Update : गिरावट से उबरते हुए स्थानीय शेयर बाजार में सोमवार को तेजी लौटी और बीएसई सेंसेक्स 79.27 अंक की बढ़त में रहा। वहीं निफ्टी भी 6.25 अंक यानी 0.03 प्रतिशत की मामूली तेजी के साथ 19,434.55 अंक पर बंद हुआ।
 
यूरोपीय बाजारों में अच्छी शुरुआत के बीच कारोबार के अंतिम घंटे में सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज और इंफोसिस में लिवाली से बाजार को समर्थन मिला। 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 79.27 अंक यानी 0.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 65,401.92 अंक पर बंद हुआ।
 
कारोबार के दौरान एक समय यह 500.77 अंक टूटकर 64,821.88 अंक पर आ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 6.25 अंक यानी 0.03 प्रतिशत की मामूली तेजी के साथ 19,434.55 अंक पर बंद हुआ।
 
कोटक सिक्योरिटीज लि. के शोध प्रमुख (खुदरा) श्रीकांत चौहान ने कहा, एशिया के अन्य बाजारों में कमजोर रुख से बाजार में उतार-चढ़ाव रहा, लेकिन दूसरी तरफ यूरोपीय बाजारों में सुधार से आईटी शेयरों में तेजी के साथ स्थानीय शेयर बाजार को समर्थन मिला। हालांकि चीन में मांग में नरमी तथा कीमतों में गिरावट के साथ विकसित देशों में नीतिगत दर में और वृद्धि की संभावना से बाजार पर असर पड़ा।
 
उन्होंने कहा, इस महीने विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार बिकवाली से भी निवेशक चिंतित नजर आए। इससे कारोबारियों ने निवेश को सीमित किया। सेंसेक्स के शेयरों में इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, एशियन पेंट्स, नेस्ले, एक्सिस बैंक, विप्रो और कोटक महिंद्रा बैंक प्रमुख रूप से लाभ में रहे।
 
नुकसान में रहने वाले शेयरों में जेएसडब्ल्यू स्टील, भारतीय स्टेट बैंक, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स और बजाज फाइनेंस शामिल हैं। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। बीएसई ‘स्मॉलकैप’ सूचकांक 0.50 प्रतिशत जबकि ‘मिडकैप’ 0.44 प्रतिशत नुकसान में रहे।
 
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, एशिया के अन्य बाजारों में कमजोर रुख से घरेलू बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। कमजोर घरेलू औद्योगिक आंकड़े के साथ चीन से मांग को लेकर चिंता से गिरावट को बल मिला। हालांकि बाद में दोनों सूचकांक शुरुआती नुकसान से उबरने में कामयाब रहें।
 
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। हालांकि यूरोप के ज्यादातर प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख रहा। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को नुकसान में रहे थे।
 
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, ईंधन के दाम में नरमी से थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति में लगातार चौथे महीने जुलाई में गिरावट आई और यह शून्य से नीचे 1.36 प्रतिशत रही। दूसरी तरफ सब्जियों तथा अन्य खाने का सामान महंगा होने से खुदरा मुद्रास्फीति जुलाई में उछलकर 15 महीने के उच्च स्तर 7.44 प्रतिशत पर पहुंच गई।
 
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 3,073.28 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 86.52 डॉलर प्रति बैरल रहा। शेयर बाजार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मंगलवार को बंद रहेंगे।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
PM Narendra Modi Speech On Independence Day 2023 : प्रधानमंत्री के रूप में लगातार 10वीं बार लालकिले की प्राचीर से होगा PM मोदी का भाषण, क्या होगा खास