• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Latest weather news for 25 November 2024 in India
Last Updated : सोमवार, 25 नवंबर 2024 (09:11 IST)

ठंड दिखाने वाली है अपने तीखे तेवर, दक्षिण भारत में बारिश का अलर्ट, दिल्‍ली NCR में आई प्रदूषण में गिरावट

ठंड दिखाने वाली है अपने तीखे तेवर, दक्षिण भारत में बारिश का अलर्ट, दिल्‍ली NCR में आई प्रदूषण में गिरावट - Latest weather news for 25 November 2024 in India
Weather Updates: भारतीय मौस‍म विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार अब ठंड के तेवर तीखे से तीखे होते चले जा रहे  हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली और एनसीआर (Delhi and NCR) सहित पंजाब, हरियाणा, उत्‍तरप्रदेश और राजस्‍थान जैसे इलाके में आने वाले दिनों में ठंड (cold) तेजी से बढ़ सकती है। दिल्‍ली और एनसीआर में पिछले 24 घंटों में प्रदूषण (Pollution) कुछ घटा है। दूसरी ओर आईएमडी में तमिलनाडु में बारिश का अलर्ट जारी किया है।ALSO READ: हिमाचल में बर्फबारी, मध्यप्रदेश और राजस्थान में बढ़ी ठंड
 
दिल्‍ली और एनसीआर में कोहरे में भी कमी : राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली और एनसीआर में पिछले 2 दिन से छाई तेज धूप के चलते कोहरे में भी कमी देखने को मिली है। हालांकि आईएमडी ने बारिश को लेकर कोई अहम जानकारी नहीं दी है। आईएमडी का कहना है कि दिल्‍ली-एनसीआर सहित पंजाब, हरियाणा, उत्‍तरप्रदेश और राजस्‍थान जैसे इलाके में आने वाले दिनों में ठंड तेजी से बढ़ सकती है।ALSO READ: श्रीनगर में इस मौसम की सबसे ठंडी रात, तापमान शून्य से 1.2 डिग्री सेल्सियस नीचे
 
दिल्‍ली-एनसीआर में प्रदूषण कुछ घटा : राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली और एनसीआर में पिछले 24 घंटों में प्रदूषण कुछ घटा है। हल्‍की हवाओं से प्रदूषण का स्‍तर इस वक्‍त करीब 300 एक्यूआई तक आ गया है। पिछले 2 सप्‍ताह से एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स (एक्यूआई) लगातार 400 के पार बना हुआ था जिसके कारण स्‍कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया। हालांकि मौजूदा स्‍तर भी बेहद खतरनाक श्रेणी में ही आता है।
 
उत्‍तर भारत में गिरेगा पारा : आईएमडी का कहना है कि अगले 1 सप्‍ताह में उत्‍तर भारत में पारा 4 डिग्री तक गिर सकता है। आईएमडी के अनुसार दिसंबर की दस्‍तक के साथ आगे आने वाले दिनों में तापमान लगातार गिरेगा। हालांकि यहां भीषण प्रदूषण के स्‍तर से राहत कब मिलेगी, इसे लेकर कोई सकारात्‍मक खबर अब तक नहीं दी गई है।ALSO READ: Weather Updates: दिल्ली में ठंडी हवाओं और कोहरे से बढ़ी सर्दी, UP में कोहरे से 2 लोगों की मौत
 
दक्षिण भारत में बारिश : आईएमडी का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बना हुआ है जिसके कारण तमिलनाडु और पुडुचेरी में 25 से 29 नवंबर को भारी से बारिश हो सकती है। इसके अलावा आंध्रप्रदेश में भी 27 से 28 नवंबर को हल्की बारिश की संभावना है। अंडमान-निकोबार द्वीप समूह अगले एक सप्‍ताह तेज बारिश का अलर्ट है। इसी तर्ज पर नॉर्थ-ईस्‍ट के राज्‍य नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी अलग-अलग दिनों पर 25 से 29 के बीच बारिश हो सकती है।(Photo courtesy: IMD)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
उत्तर प्रदेश में गूगल मैप ने ले ली 3 लोगों की जान, जानिए कैसे हो गया हादसा?