• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Usain Bolt Olympian Champion
Written By
Last Modified: रविवार, 11 जून 2017 (23:10 IST)

उसेन बोल्ट ने जीता 100 मी फर्राटा, लेकिन समय 10.03 सेकंड

उसेन बोल्ट ने जीता 100 मी फर्राटा, लेकिन समय 10.03 सेकंड - Usain Bolt Olympian Champion
जमैका। दुनिया के सबसे तेज धावक और ओलंपिक चैंपियन जमैका के उसेन बोल्ट ने अंतिम समय में शानदार वापसी करते हुए अपने घर में 100 मीटर के फाइनल रेस जीत ली। इस वर्ष अगस्त में लंदन में होने वाले विश्व चैंपियनशिप के बाद रेस से संन्यास लेने की घोषणा कर चुके ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता बोल्ट ने 10.03 सेकंड के समय में 100 मीटर रेस जीती। बोल्ट ने अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ के अध्यक्ष सेबेस्टियन को और जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होल्नेस की मौजूदगी में यह रेस जीती। 
           
अपने घर में आखिरी रेस जीतने के बाद बोल्ट ने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा कि मैं इस रेस को लेकर नर्वस हूं। मैं बस दौड़ा। मुझे लगता है कि यह मेरी सबसे खराब रेस में से एक रेस थी। रेस को लेकर मेरी रणनीति बेहद खराब थी और स्टार्ट भी ठीक से नहीं किया था, लेकिन मैंने ऐसे परिणाम की बिलकुल भी उम्मीद नहीं की थी। 
           
बोल्ट ने लेन पांच से दौड़ते हुए 50 मीटर से पहले ही रेस पर नियंत्रण पा लिया और 30 हजार से भी अधिक दर्शकों की मौजूदगी में रेस को पूरा कर लिया। आठ ओलंपिक स्वर्ण और 13 विश्व चैंपियनशिप खिताब जीत चुके बोल्ट अब लंदन में अगस्त में अपनी आखिरी रेस दौड़ेंगे, जहां वह 200 मीटर के लिए वाइल्ड कार्ड मिलने के बावजूद केवल 100 मीटर में ही दौड़ेंगे।
                
30 वर्षीय जमैका धावक ने कहा कि यह रेस 100 मीटर का ही होगी। मुझे पता है कि मेरे समर्थक मुझे 200 मीटर रेस में दौड़ते देखना चाहते हैं। लेकिन मैं 100 मीटर में दौैड़ूंगा क्योंकि दर्शक इसे देखना चाहते हैं। वहां पर मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा।
                 
बोल्ट के अलावा दक्षिण अफ्रीका के 400 मीटर विश्व रिकॉर्डधारी वेड वान नीकर्क ने 19.85 सेकेंड समय के साथ 200 मीटर रेस जीती। मौजूदा ओलंपिक चैंपियन और 800 मीटर के विश्व चैंपियनशिप विजेता डेविड रूदिशा ने इस सीजन में एक मिनट 44.90 सेकेंड का दूसरा सर्वश्रेष्ठ समय निकाला लेकिन उनके पीछे दौड़ रहे केन्या के विली तर्बेई ने एक मिनट 44.86 सेकेंड का समय निकालकर उन्हें पीछे छोड़ते हुए अंत में रेस जीत ली। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
एवरेस्ट फतह करने वाले प्रदेश के सबसे युवा बने मधुसूदन