मंगलवार, 22 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. US Open Tennis Tournament, Rafael Nadal, Carolina Plisco
Written By
Last Modified: बुधवार, 30 अगस्त 2017 (16:53 IST)

यूएस ओपन : नंबर वन नडाल, प्लिस्कोवा तथा फेडरर दूसरे दौर में

यूएस ओपन : नंबर वन नडाल, प्लिस्कोवा तथा फेडरर दूसरे दौर में - US Open Tennis Tournament, Rafael Nadal, Carolina Plisco
न्यूयॉर्क। विश्व के नंबर एक पुरुष खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल और शीर्ष महिला खिलाड़ी चेक गणराज्य की कैरोलीना प्लिस्कोवा ने जीत के साथ खोलते हुए यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है तथा इस वर्ष 2 ग्रैंडस्लैम अपने नाम कर चुके रोजर फेडरर भी 5 सेटों के मैराथन संघर्ष में उलटफेर से बचे।
 
ग्रैंडस्लैम से पूर्व ही फिर से नंबर 1 बने नडाल ने पुरुष एकल के पहले दौर में डूसान लाजोविच को लगातार सेटों में 7-6, 6-2, 6-2 से मात दी। हालांकि फेडरर को अपने पहले ही मैच में जीत के लिए पसीना बहाना पड़ा। 5 बार के यूएस ओपन चैंपियन फेडरर ने अमेरिका के फ्रांसिस टियाफोए के खिलाफ 2 घंटे 24 मिनट तक चले मैराथन मैच में 4-6, 6-2, 6-1, 1-6, 6-4 से संघर्ष के बाद आखिर जीत अपने नाम की।
 
19 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता फेडरर की जीत से यूएस ओपन सेमीफाइनल में फेडरर और नडाल के बीच हाईवोल्टेज मैच का इंतजार कर रहे उनके प्रशंसकों ने भी राहत की सांस ली। 36 साल के अनुभवी स्विस खिलाड़ी ने आखिरी बार वर्ष 2003 फ्रेंच ओपन में किसी ग्रैंडस्लैम में पहले राउंड में हार झेली थी। 
 
भारी बारिश के कारण आर्थर एश स्टेडियम में केवल 9 मैच ही पूरे हो सके जिसमें फेडरर और टियाफोए का मैच भी था जबकि 55 मुकाबले बारिश के कारण रद्द करने पड़े। हालांकि सिएरा लियोन के शरणार्थी के 19 वर्षीय बेटे टियाफोए ने अनुभवी फेडरर को न्यूयॉर्क में उनकी 79वीं जीत दर्ज करने में पसीने छुड़ा दिए। मैच में फेडरर ने 17 एस, 41 विनर्स और 56 बेजा भूलें कीं। 
 
स्विस खिलाड़ी अब दूसरे दौर में रूस के मिखाइल युझनी और स्लोवेनिया के ब्लाज़ कावसिस के बीच मैच विजेता से भिड़ेंगे। वहीं नडाल अगले दौर में टारो डेनियल और टॉमी पॉल के बीच मैच विजेता से मुकाबला होगा। ये मैच बारिश के कारण नहीं हो सके थे।
 
यूएस ओपन से पहले मांट्रियल में अंतिम-16 राउंड में कनाडा के डेनिस शापोवालोव और सिनसिनाटी क्वार्टर फाइनल में निक किर्गियोस से हार चुके नडाल ने अपने अभियान की शुरुआत काफी संभलते हुए की और 85वीं रैंक के सर्बियाई खिलाड़ी के खिलाफ पहले सेट का टाईब्रेक 8-6 से जीतने के बाद नडाल ने बाकी सेटों में गलतियां नहीं दोहराई। नडाल का इसी के साथ यूएस ओपन के पहले दौर में जीतने का रिकॉर्ड 13-0 हो गया है।
 
वहीं महिला एकल के मुकाबलों में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी प्लिस्कोवा ने पोलैंड के मगादा लिनेटे के खिलाफ 6-2 6-1 से आसान जीत दर्ज कर ली। वह दूसरे दौर में पैराग्वे की वैरोनिका सीपेडे रॉयग और अमेरिका की निकोल गिब्स के मैच की विजेता से भिड़ेंगी जिनके बीच तीसरे सेट का खेल बारिश से रोकना पड़ गया।
 
हालांकि महिलाओं में सबसे बड़ा उलटफेर गत चैंपियन जर्मनी की एंजेलिक केर्बर का रहा। छठी सीड केर्बर को जापान की गैर वरीय नाओमी ओसाका के हाथों लगातार सेटों में 3-6, 1-6 से करारी शिकस्त झेलनी पड़ गई। विश्व रैंकिंग में 45वें नंबर की ओसाका की शीर्ष 10 में शामिल किसी भी खिलाड़ी के खिलाफ यह पहली जीत है।
 
अन्य मैचों में 12वीं रैंकिंग की लात्विया की एलेना ओस्तापेंको ने लारा वेसीनो को 6-2 1-6 6-1 से हराया लेकिन 28वीं वरीय यूक्रेन की लीसा सूरेंको को यानिना विकमेयर ने 6-3 6-1 से उलटफेर का शिकार बनाया। 23वीं वरीय बारबोरा स्ट्राइकोवा ने जापान की मिसाकी डोई के खिलाफ 6-1 6-3 से अपना मैच जीता। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
विशिष्ट क्लब में शामिल हुए शाकिब