• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Shubhankar Sharma
Written By
Last Updated :मेक्सिको , रविवार, 4 मार्च 2018 (14:58 IST)

भारतीय गोल्फर शुभंकर ने मेक्सिको में बढ़त कायम रखी

भारतीय गोल्फर शुभंकर ने मेक्सिको में बढ़त कायम रखी - Shubhankar Sharma
मेक्सिको। भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा ने यहां विश्व गोल्फ चैंपियनशिप के तीसरे दौर के बाद सभी को हैरान करते हुए बीती रात की 2 शॉट की बढ़त कायम रखी। 21 वर्षीय शुभंकर ने तीसरे दौर में 2 अंडर 69 का कार्ड खेला जिससे अब अगले 18 होल उनके लिए काफी अहम रहेंगे।
 
 
अगर वे खिताब जीत जाते हैं तो वे विश्व गोल्फ चैंपियनशिप जीतने वाले सबसे युवा गोल्फर बन जाएंगे। इससे पहले पैट्रिक रीड ने 23 साल की उम्र में 2014 में यह खिताब हासिल किया था। वे इस तरह 42 बार के पीजीए टूर विजेता फिल मिकेलसन (65), टायरेल हैटन (64), सर्गियो गार्सिया (69) और राफा काबरेरा बेलो (69) पर बढ़त बनाए हैं।
 
दुनिया के नंबर 1 और गत चैंपियन डस्टिन जॉ नसन ने 68 का कार्ड खेला जिससे वे संयुक्त रूप से 6ठे स्थान पर हैं और शुभंकर से 3 शॉट पीछे हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
दुबई टेनिस चैंपियनशिप के फाइनल में हारे पेस