• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Serena Williams Australian Open 2018
Written By
Last Updated :न्यूयार्क , बुधवार, 29 नवंबर 2017 (22:10 IST)

सेरेना विलियम्स का ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलना संदिग्ध

सेरेना विलियम्स का ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलना संदिग्ध - Serena Williams Australian Open 2018
न्यूयार्क। विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी और हाल ही में शादी के बंधन में बंधी अमेरिका की सेरेना विलियम्स का वर्ष के पहले ग्रैंड स्लेम ऑस्ट्रेलियन ओपन 2018 में खेलना संदिग्ध है।
          
एक बच्ची की मां बनीं तथा मंगेतर एलेक्सिस ओहानियन से विवाह बंधन में बंधी सेरेना ने गर्भधारण करने के बावजूद ऑस्ट्रेलियन ओपन में इस वर्ष हिस्सा लिया था और उसे जीता लेकिन इसके बाद उन्हें बाकी के सत्र से बाहर हो जाना पड़ा। अमेरिकी खिलाड़ी ने हालांकि अगले वर्ष ऑस्ट्रेलियन ओपन में अपने खिताब का बचाव करने का भरोसा जताया था लेकिन फिलहाल वह इसे लेकर किसी निर्णय पर नहीं पहुंची हैं।
          
36 वर्षीय सेरेना दो महीने गर्भवती थीं, जब उन्होंने इस वर्ष ऑस्ट्रेलियन ओपन के जरिए अपना 23वां ग्रैंड स्लेम जीता था। सेरेना ने इस वर्ष सितंबर में ही अपनी बच्ची को जन्म दिया है। सेरेना के कोच पैट्रिक मोर्तोग्लू ने कहा 'सेरेना 2018 के लिए तैयार हो रही हैं। वह अभ्यास कर रही हैं और वापिस अपनी फिटनेस पर काम कर रहीं हैं। मैं फ्लोरिडा में उनके साथ जुडूंगा। हम देखेंगे कि वह कैसी हैं और टेनिस के स्तर पर तैयार हैं कि नहीं उसके बाद ऑस्ट्रेलिया को लेकर निर्णय लिया जाएगा।'
           
वहीं विश्व की 12वें नंबर की खिलाड़ी स्वेत्लाना कुज़नेत्सोवा भी कलाई की सर्जरी के कारण आस्ट्रेलियन ओपन से बाहर हो सकती हैं। 32 वर्षीय दो बार की ग्रैंड स्लेम विजेता ने कहा 'मेरी कलाई में दो चोटें हैं और इसलिए मुझे ऑपरेशन कराना पड़ा। मैं अभी भी रिकवरी कर रही हूं और मुझे लगता है कि आस्ट्रेलिया में नहीं खेल सकूंगी।'
       
हालांकि अपने बच्चे की कस्टडी के कारण जुलाई से ही कोर्ट से बाहर रहीं विक्टोरिया अजारेंका के जनवरी में वापसी के संकेत हैं। दो बार की ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन और पूर्व नंबर एक बेलारूसी खिलाड़ी हालांकि इस बार अपने कोच के बिना ही खेलने उतरेंगी। पहला ग्रैंड स्लेम 15 से 28 जनवरी को मेलबोर्न में शुरू होगा। (वार्ता)