गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Sameer Verma
Written By
Last Modified: बासेल , शनिवार, 24 फ़रवरी 2018 (14:40 IST)

समीर स्विस ओपन सेमीफाइनल में, कश्यप भी वियेना में चमके

समीर स्विस ओपन सेमीफाइनल में, कश्यप भी वियेना में चमके - Sameer Verma
बासेल। भारतीय शटलर समीर वर्मा दुनिया के पूर्व नंबर 2 खिलाड़ी जापान के केंटो मोमोटा को हराकर 1,50,000 डॉलर इनामी राशि के स्विस ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गए। सैयद मोदी ग्रांप्री के स्वर्ण पदकधारी समीर ने पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में मोमोटा को 21-17, 21-16 से शिकस्त दी। जापान के 23 वर्ष के इस खिलाड़ी को निप्पो बैडमिंटन संघ ने 2016 में कैसिनो में जाने के लिए प्रतिबंधित कर दिया था।
 
 
वर्ष 2016 हांगकांग सुपर सीरीज के फाइनल्स में पहुंचे समीर का सामना अब सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में थाईलैंड के कांटाफोन वांगचारोएन से होगा, वहीं एमआर अर्जुन और श्लोक रामचन्द्रन की पुरुष युगल जोड़ी को थाईलैंड के मैनीपोंग जोंगजीत और नानथाकर्ण योर्डफाईसोंग से 13-21, 18-21 से हार का मुंह देखना पड़ा।
 
वियेना में राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन पी. कश्यप ने अपनी शानदार लय जारी रखते हुए 7वें वरीय डेनमार्क के विक्टर स्वेंडसन को 21-17, 21-19 से पराजित कर ऑस्ट्रिया ओपन अंतरराष्ट्रीय चैलेंज के फाइनल में प्रवेश किया, जहां उनका सामना 5वें वरीय रॉल मस्ट से होगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कोहली को टेस्ट चैम्पियनशिप गदा देगी आईसीसी