गुरुवार, 21 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. PV Sindhu bows out from China Masters
Written By WD Sports Desk
Last Updated : गुरुवार, 21 नवंबर 2024 (17:12 IST)

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू हार के साथ चीन मास्टर्स से बाहर

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू हार के साथ चीन मास्टर्स से बाहर - PV Sindhu bows out from China Masters
दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू का चीन मास्टर्स सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में अभियान थम गया जब उन्हें बृहस्पतिवार को यहां महिला एकल के दूसरे दौर में सिंगापुर की यिओ जिया मिन के खिलाफ कड़े मुकाबले में शिकस्त झेलनी पड़ी।

पहले दौर में अपने से बेहतर रैंकिंग वाली बुसानन ओंगबैमरुंगफान को हराने वाली दुनिया की 19वें नंबर की खिलाड़ी सिंधू को दूसरे दौर में जिया मिन को कड़ी चुनौती देने के बावजूद एक घंटे नौ मिनट में 16-21 21-17 21-23 से हार का सामना करना पड़ा।

महिला एकल में अनुपमा उपाध्याय और मालविका बंसोड़ को भी एकतरफा मुकाबलों में हार मिली।अनुपमा को जापान की नात्सुकी निदाइरा के खिलाफ 7-21 14-21 से हार का सामना करना पड़ा जबकि मालविका को आठवीं वरीय थाईलैंड की सुपानिदा केटथोंग के खिलाफ 9-21 9-21 से शिकस्त मिली।

त्रीशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की महिला युगल जोड़ी के पास भी ल्यू शेंग शू और टेन निंग की चीन की दूसरी वरीय महिला युगल जोड़ी का कोई जवाब नहीं था।दुनिया की 18वें नंबर की भारतीय जोड़ी को चीन की प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ दूसरे दौर के मुकाबले में सिर्फ 43 मिनट में 16-11 11-21 से हार मिली।

एकल वर्ग में अब भारतीय चुनौती का दारोमदार लक्ष्य सेन के कंधों पर है जिन्हें पुरुष एकल के दूसरे दौर में डेनमार्क के रासमस गेम्के के खिलाफ खेलना है।

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की गत चैंपियन जोड़ी भी प्री क्वार्टर फाइनल में रासमस जाएर और फ्रेडेरिक सोगार्ड की डेनमार्क की पुरुष युगल जोड़ी से भिड़ेगी।इससे पहले सिंधू को जिया मिन के खिलाफ छह मैच में पहली बार हार का सामना करना पड़ा।

दोनों खिलाड़ियों ने सतर्क शुरुआत की जिसके बाद जिया मिन ने सिंधू की गलतियों का फायदा उठाकर ब्रेक तक 11-6 की बढ़त बना ली।सिंधू ने हालांकि लगातार चार अंक के साथ स्कोर 10-11 कर दिया। दोनों खिलाड़ियों के बीच 16 अंक तक कड़ी टक्कर देखने को मिली जिसके बाद सिंगापुर की खिलाड़ी ने लगातार पांच अंक के साथ पहला गेम जीत लिया।

दूसरे गेम में सिंधू ने 8-5 की बढ़त बनाई लेकिन जिया मिन वापसी करके स्कोर बराबर करने में सफल रही। भारत खिलाड़ी ने हालांकि 17-17 के स्कोर पर लगातार चार अंक के साथ गेम जीतकर मुकाबला 1-1 से बराबर कर दिया।

तीसरे और निर्णायक गेम में भी कड़ी टक्कर देखने को मिली। सिंधू एक समय 13-9 से आगे थी लेकिन जिया मिन ने आक्रामक खेल दिखाने के अलावा सिंधू की गलतियों का फायदा उठाकर जीत हासिल कर ली। (भाषा)
ये भी पढ़ें
करियर के लिए यशस्वी जायसवाल ने विराट कोहली से सीख ली हैं यह अच्छी आदतें (Video)