शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Indias campaign at Japan masters end as PV Sindhu bows out
Written By WD Sports Desk
Last Modified: गुरुवार, 14 नवंबर 2024 (15:02 IST)

पीवी सिंधु के मिशेल ली से हार के साथ भारत का कुमामोटो मास्टर्स में सफर हुआ समाप्त

पीवी सिंधु के मिशेल ली से हार के साथ भारत का कुमामोटो मास्टर्स में सफर हुआ समाप्त - Indias campaign at Japan masters end as PV Sindhu bows out
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु के महिला एकल के राउंड ऑफ 16 में कनाडा की मिशेल ली से हार के साथ भारत का कुमामोटो मास्टर्स टूर्नामेंट में सफर समाप्त हो गया है।

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने मुकाबले की शुरुआत अच्छी की, लेकिन अपनी लय को बनाए नहीं रख पाईं और उन्हें मिशेल ली से 21-17, 16-21, 17-21 से हार का सामना करना पड़ा।

पहले गेम में सिंधु ने अपनी लंबाई का फायदा उठाकर आक्रामक खेल दिखाया और मिड-गेम ब्रेक तक चार अंकों की बढ़त बनाई। मिशेल ली ने इसे 15-13 के स्कोर से अंतर कम किया, लेकिन सिंधु ने जल्दी ही नियंत्रण वापस पाकर पहला गेम जीत लिया। कॉमनवेल्थ गेम्स की पूर्व चैंपियन मिशेल ली ने दूसरे गेम में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिंधु को परेशान किया।
सिंधु 8-3 से पीछे थीं लेकिन उन्होंने वापसी कर स्कोर 9-9 पर बराबर किया और हाफ टाइम के बाद भी मुकाबले में बनी रहीं। हालांकि, ली ने आखिरी आठ में से छह अंक जीतकर खेल को निर्णायक गेम तक खींचा।

अंतिम गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। हालांकि, 17-16 की बढ़त बनाने के बाद सिंधु लगातार पांच अंक गंवाकर मैच हार गईं और बीडब्ल्यूएफ सुपर 500 स्पर्धा से बाहर हो गईं।यह सिंधु की मिशेल ली के खिलाफ 15 मुकाबलों में पांचवीं हार थी। पिछले साल से दोनों के बीच चार मुकाबलों में से तीन में सिंधु को हार का सामना करना पड़ा है।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
भारत के खिलाफ उतरने से पहले अपने नए जोड़ीदार को यह सलाह दी उस्मान ख्वाजा ने