गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Olympic Deep
Written By
Last Updated :प्योंगचांग , शनिवार, 10 फ़रवरी 2018 (18:19 IST)

ओलंपिक दीप प्रज्वलित करना सपने जैसा : किम युना

ओलंपिक दीप प्रज्वलित करना सपने जैसा : किम युना - Olympic Deep
प्योंगचांग। दक्षिण कोरिया की फिगर स्केट खिलाड़ी किम युना ने शीतकालीन ओलंपिक के दीप प्रज्वलित करने को भावनात्मक पल बताते हुए कहा कि उन्हें डर था कि कहीं मशाल गिर न जाए।
 
 
वेंकुवर खेल 2010 में स्वर्ण पदक जीतने वाली इस 27 वर्षीय खिलाड़ी ने 4 साल बाद सोच्चि में रजत पदक अपने नाम किया था। शुक्रवार को उद्घाटन समारोह में किम को दोनों कोरियाई देशों की संयुक्त महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी चुंग सु ह्योन (उत्तर कोरिया) और पार्क जोंग-आह (दक्षिण कोरिया) ने मशाल थमाया जिसे लेकिन वे 120 सीढ़ियां चढ़ीं और दीप प्रज्वलित किया।
 
उन्होंने कहा कि मैं 10 साल से स्केटिंग कर रही हूं लेकिन यह पहली बार है, जब मैंने इतनी ऊंचाई पर स्केटिंग का प्रदर्शन किया। जब आप स्पर्धा के लिए बर्फ पर होते हैं तो आप वास्तव में भीड़ को नहीं देख पाते हैं। आप बस गिरने से बचने के बारे में सोचते है और अपने स्केटिंग पर ध्यान केंद्रित करते हैं।
 
उन्होंने कहा कि मैंने पहली बार इतने सारे लोगों के सामने ऐसा किया। यहां दीप प्रज्वलित करना सपने की तरह था। मैं काफी भावुक हो गई थी। (भाषा)