इंफाल में सड़क को मिला मैरीकॉम का नाम, सम्मान स्वरूप सौंपा 10 लाख का चेक
इम्फाल। मणिपुर सरकार ने मंगलवार को देश की स्टार महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम को आईबा विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप-2018 में स्वर्ण पदक की कामयाबी के लिए सम्मानस्वरूप इम्फाल में उनके नाम पर सड़क का नाम रखने की घोषणा की तथा उन्हें 10 लाख रुपए का चेक सौंपा।
मणिपुर सरकार द्वारा यहां खुमान लम्पाक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने मैरीकॉम को ‘मिथोएलीमा’ खिताब से नवाजा। मुख्यमंत्री ने मणिपुरी रानी द्वारा पहने जाने वाली पारंपरिक वेशभूषा भी उन्हें पहनाई जिसमें सिर का ताज, बेल्ट और चादर आदि शामिल था।
सम्मानित किए जाने के दौरान वहां मौजूद सभी दर्शक मैरीकॉम के सम्मान में खड़े हो गए। सिंह ने इस दौरान घोषणा की कि खेलगांव तक जाने वाली इम्फाल वेस्ट डीसी रोड का नाम बदलकर एमसी मैरीकॉम रोड रखा जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह खिताब और वेशभूषा राज्य के किसी समुदाय से जुड़ी नहीं है। यह मैरीकॉम की अद्भुत उपलब्धियों के लिए सम्मान है। राज्यसभा की मनोनीत सांसद मैरीकॉम ने कहा कि उनकी मुक्केबाजी में यह सफलता लोगों के समर्थन के बिना संभव नहीं हो सकती थी और वे इस प्यार को कभी लोगों को चुका नहीं सकेंगी। मैरीकॉम दुनिया की पहली महिला मुक्केबाज हैं जिन्होंने विश्व मुक्केबाजी में 6 खिताब जीते हैं।