फ्लाइट में COVID19 मरीज के करीब आए मरियप्पन, अब यह खिलाड़ी होगा पैरालंपिक में भारत का ध्वजवाहक
टोक्यो: टोक्यो पैरालंपिक खेलों 2020 के यहां आज शाम होने वाले उद्घाटन समारोह में भाला फेंक एथलीट टेक चंद भारत के ध्वजवाहक होंगे। वह हाई-जंपर मरियप्पन थंगावेलु की जगह पर यह भूमिका निभाएंगे।
दरअसल रियो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता मरियप्पन टोक्यो की उड़ान में एक काेरोना पॉजिटिव यात्री के निकट संपर्क में आने के बाद जापान सरकार के स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के अनुसार फिलहाल खेल गांव में क्वारंटीन में हैं।
उल्लेखनीय है कि मरियप्पन का यहां पिछले छह दिनों में लगातार कोरोना टेस्ट किया गया और वह हर बार नेगेटिव आए, हालांकि टोक्यो पैरालंपिक आयोजन समिति ने भारतीय अधिकारियों को एहतियात के तौर पर मरियप्पन को उद्घाटन समारोह से हटाने की सलाह दी। इसके मद्देनजर भारतीय पैरालंपिक समिति (आईपीसी) ने मंगलवार को भाला फेंक एथलीट टेक चंद को भारत का ध्वजवाहक घोषित किया।
मरियप्पन के अलावा डिस्कस थ्रोअर विनोद कुमार को भी कोरोना पॉजिटिव शख्स के संपर्क में आने के कारण उद्घाटन समारोह में शामिल न करने का फैसला लिया गया है।
भारतीय पैरालंपिक समिति के महासचिव तथा टोक्यो पैरालंपिक में भारतीय दल के प्रमुख गुरशरण सिंह ने एक बयान में कहा, “ हमें टोक्यो पैरालंपिक कोविड नियंत्रण कक्ष से एक सूचना मिली है कि हमारे छह पैरा एथलीट टोक्यो की यात्रा के दौरान कोरोना पॉजिटिव लोगों के निकट संपर्क में आए हैं, जिनमें मरियप्पन और विनोद कुमार भी शामिल हैं। अफसोस की बात है कि मरियप्पन जो ध्वजवाहक थे, आज उद्घाटन समारोह में मार्च पास्ट में शामिल नहीं हो पाएंगे, इसलिए अब मरियप्पन की जगह टेक चंद नए ध्वजवाहक होंगे। ”
समझा जाता है कि इससे पहले भारत के छह अधिकारियों और पांच पैरा एथलीटों के उद्घाटन समारोह में भाग लेने की उम्मीद थी, लेकिन अब भारतीय दल के केवल नौ सदस्य समारोह में भाग लेंगे, जिसमें से केवल टेक चंद ही एकमात्र पैरा एथलीट हैं, हालांकि अच्छी बात यह है कि मरियप्पन थंगावेलु और विनोद कुमार दोनों अपने-अपने इवेंट्स में भाग ले सकेंगे, क्योंकि वे अब तक के सभी कोरोना टेस्टों में नेगेटिव आए हैं।
दोनों एथलीटों की उपलब्धि की बात करें तो मरियप्पन ने 2016 रियो पैरालंपिक में पुरुषों की ऊंची कूद टी-42 श्रेणी में स्वर्ण पदक और 2019 विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों की ऊंची कूद टी-63 स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था। दूसरी ओर 37 वर्षीय टेक चंद ने 2018 एशियाई पैरा खेलों में पुरुषों के शॉटपुट इवेंट में कांस्य और 2018 विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रां प्री में रजत पदक जीता था।
उल्लेखनीय है कि टोक्यो पैरालंपिक खेलों 2020 में भारत ने 54 एथलीटों वाला दल भेजा है, जो इन खेलों में देश का अब तक का सबसे बड़ा दल है।
प्रधानमंत्री मोदी ने पैरालम्पिक दल को दी अपनी शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो पैरालम्पिक खेलों में हिस्सा लेने वाले भारतीय दल को अपनी शुभकामनाएं दी हैं। टोक्यो पैरालम्पिक 24 अगस्त से पांच सितम्बर तक खेले जाएंगे।
श्री मोदी ने ट्विटर पर अपने शुभकामना सन्देश में कहा, 'पैरालम्पिक खेल शुरू हो रहे हैं। मेरी भारतीय दल को शुभकामनाएं हैं। हमें उन सभी एथलीटों पर गर्व है जो टोक्यो पैरालम्पिक में हमारे देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।' भारत के 54 एथलीट, तीरंदाजी, एथलेटिक्स (ट्रैक एंड फील्ड), बैडमिंटन, तैराकी, भारोत्तोलन समेत 9 खेलों में भाग लेंगे।यह किसी भी पैरालंपिक में भारत द्वारा भेजी गई अब तक की सबसे बड़ी टीम है। सभी 54 एथलीट टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) का हिस्सा हैं।
(वार्ता)