• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Manu Bhaker reflects on first love and anger management
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शुक्रवार, 20 सितम्बर 2024 (11:55 IST)

मनु भाकर ने बताया अपने पहले प्यार के बारे में, ऐसे करती हैं गुस्से पर काबू

निशानेबाजी मेरी प्राथमिकता , देश के लिये अधिक से अधिक पदक जीतना चाहती हूं: भाकर

Manu Bhaker
पेरिस ओलंपिक पदक विजेता भारतीय स्टार महिला निशानेबाज मनु भास्कर ने कहा कि निशानेबाजी मेरी प्राथमिकता है और मैं देश के लिए अधिक से अधिक पदक जीतना चाहती हूं।

मनु भाकर ने आज यहां एनडीटीवी युवा कॉन्क्लेव कार्यक्रम में पूछे गये सवाल के जवाब में कहा, “मेरे जीवन का प्यार निशानेबाजी है और मैं जितना संभव हो निशानेबाजी करना चाहती हूँ और भारत के लिए अधिक से अधिक पदक जीतना चाहती हूँ। मुझे सजना-संवरना और दूसरी चीजे भी पसंद हैं, लेकिन निशानेबाजी मेरी प्राथमिकता है।”

जब उनसे पूछा गया कि क्या वह एक दिन के लिए किसी एक एथलीट के साथ अपनी जिंदगी बदलना चाहेंगी, तो मनु ने कहा, “ईमानदारी से कहूँ तो मैं किसी के साथ अपनी जिदगी बदलना नहीं चाहूँगी। चाहे बुरा ही वक़्त चल रहा हो, मैं ऐसा नहीं करना चाहूँगी।”

गुस्से से निपटने के बारे में उन्होंने कहा, “मुझे भी गुस्सा आता है। लेकिन मैंने अपने गुस्से को सकारात्मक रूप में बदलना सीख लिया है। एक खिलाड़ी के लिए यह वाकई बहुत जरूरी है।”

उन्होंने कहा, “जब भी कोई खिलाड़ी करियर की शुरुआत करता है, तो उसका सबसे बड़ा लक्ष्य ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करना ही होता है। हर खिलाड़ी चाहता है कि वह पदक जीते और पोडियम पर खड़ा हो और मेरे मामले में भी कुछ ऐसा ही था। टोक्यो में पदक नहीं आया, पता नहीं इस बार कैसा होगा।”

भाकर ने कहा, “जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं, तो खुद पर गर्व होता है कि मैंने हार नहीं मानी और उस समय जो मैंने धैर्य दिखाया, उसकी वजह से मैं आज यहां खड़ी हूं।”(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
ट्रेविस हेड और लाबुशेन के ऑलराउंड प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 7 विकेटों से पहला वनडे हराया