• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Lionel Messi
Written By
Last Modified: बार्सिलोना , शनिवार, 6 जनवरी 2018 (11:38 IST)

कैटालोनिया विवाद, मैसी छोड़ सकते हैं बार्सिलोना का साथ

कैटालोनिया विवाद, मैसी छोड़ सकते हैं बार्सिलोना का साथ - Lionel Messi
बार्सिलोना। दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मैसी ने यह सुनिश्चित कर लिया है कि अगर कैटलान प्रांत के स्वतंत्रता के कारण बार्सिलोना फुटबॉल क्लब यूरोप के शीर्ष लीग में नहीं खेलती है तो वे टीम का साथ छोड़ सकते हैं।
 
स्पेन की मैड्रिड से प्रकाशित अखबार 'इल मुंडो' में छपी खबर के मुताबिक मैसी ने टीम के साथ नवंबर में जिस अनुबंध पर हस्ताक्षर किया था उसमें यह लिखा था कि वे टीम के साथ तभी तब बने रहेंगे, जब तक टीम शीर्ष यूरोपीय लीग का हिस्सा है।
 
बार्सिलोना से जुडे एक सूत्र ने बताया कि गोपनीयता के कारण क्लब खिलाड़ियों की अनुबंध शर्तों के बारे में बात नहीं करती। कैटालोनिया के लोगों ने गत 1 अक्टूबर को हुए जनमत संग्रह में स्पेन से आजादी के पक्ष में मतदान किया था। स्पेन के नागरिक और फुटबॉल अधिकारियों ने बार-बार यह कहा है कि अगर कैटलान प्रांत स्पेन से अलग हुआ तो उस क्षेत्र की टीमें स्पेनिश लीग में नहीं खेल पाएंगी।
 
अखबार के मुताबिक अगर कैटालोनिया स्पेन से अलग होता है और उसे किसी अन्य शीर्ष लीग (फ्रांस, इटली, जर्मनी, इंग्लैंड) में जगह नहीं मिलती है तो मैसी टीम का साथ छोड़ सकते हैं और ऐसी स्थिति में उन्हें टीम को 700 मिलियन यूरो (843 मिलियन डॉलर) की रकम भी नहीं देनी होगी।
 
अखबार ने कहा कि ला लीगा से हटने के बाद बार्सिलोना के दूसरे खिलाड़ियों पर भी ऐसा ही असर पड़ेगा। इसके लिए यह जरूरी नहीं कि उनके अनुंबध में कैटालोनिया मामले का जिक्र हो, क्योंकि उन्होंने अनुबंध पर सहमति अलग परिस्थितियों में जताई थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
चोटिल मैरीकॉम महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप में नहीं खेलेंगी