ओलंपिक रजत पदक विजेता साइकलिस्ट कोमा में
द हेग। रियो ओलंपिक 2016 के रजत पदक विजेता नीदरलैंड्स के साइकलिस्ट जेले वान गोरकोम सड़क दुर्घटना में दिमाग में चोट लगने के कारण कोमा में चले गए हैं।
गोरकोम को अर्नहेम के पास नेशनल स्पोर्ट्स सेंटर में अभ्यास के दौरान चोट लगी। रॉयल डच साइकलिंग यूनियन की वेबसाइट पर एक बयान में कहा गया कि उस हादसे के बाद गोरकोम को अस्पताल ले जाया गया। उनकी पसली टूट गई और चेहरे पर फ्रैक्चर हो गया है। दिमाग और लिवर में भी चोट लगी थी। उन्हें फिलहाल कोमा में रखा गया है। (भाषा)