• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Indore, Mahadangal, Super Corridor
Written By
Last Updated : सोमवार, 21 मई 2018 (21:24 IST)

नरसिंह ने विदेशी पहलवान को पछाड़ा, रात ढाई बजे तक डटे रहे कुश्ती प्रेमी

नरसिंह ने विदेशी पहलवान को पछाड़ा, रात ढाई बजे तक डटे रहे कुश्ती प्रेमी - Indore, Mahadangal, Super Corridor
इंदौर। सुपर कॉरिडोर पर हुए अंतरराष्ट्रीय महादंगल में कुश्ती प्रेमियों में इतनी दीवानगी थी कि वह रात ढाई बजे तक डटे रहे। प्रमुख कुश्तीयों में से एक नरसिंह यादव व ईरान के हमी पीटर के मध्य भी रोचक संघर्ष देखने को मिला। 10 मिनट के निर्धारित समय की समाप्ती के बाद अंकों के आधार पर इस मुकाबले का फैसला हुआ, जिसमें नरसिंह 2-0 से विजयी रहे।
 
इस अंतरराष्ट्रीय महादंगल की मुख्य कुश्ती सत्येंद्र मलिक व जसा पट्टी के मध्य बराबरी पर समाप्त हुई।  महामुकाबले में वह अपनी ख्याती के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए। 30 मिनट के बाद यह मुकाबला बगैर किसी फैसले के समाप्त हो गया।
 
इस दंगल की सबसे रोचक व जोरदार भिड़ंत महाराष्ट्र के माऊली जमदाड़े व रूबल जीत के मध्य देखने को मिली। हजारों दर्शक इन दोनों के उम्दा दांव-पेंच देखकर मंत्रमुग्ध हो गए। 18 मिनट के संघर्ष के बाद माऊली ने रूबल को आसमान दिखाकर बाजी अपने नाम कर ली। युद्धवीर पहलवान व गगनदीप ने भी जोरदार प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने मुकाबले जीते। 
 
नरसिंह की पत्नी तथा अंतरराष्ट्रीय पहलवान शिल्पी ने रशिया की वोल्ह को चितकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। दंगल के पुरस्कार महापौर मालिनी गौड़, विधायक सुदर्शन गुप्ता, गोलू शुक्ला, मनस्वी पाटीदार, सावन सोनकर व संतोष गौर के आतिथ्य में वितरीत किए गए। 
 
अतिथियों ने इस दौरान वर्षों से कुश्ती में सेवा दे रहे ओम प्रकाश खत्री को लाइफटाइम अचीवमेंट के पुरस्कार से नवाजा। म.प्र. कुश्ती संघ के सचिव पप्पू यादव का भी अभिनंदन किया गया। स्मृति चिन्ह शुभम ठाकुर, गांधी भाऊ, चेतन अवस्थी, अमित सुनेल, शशांक यादव, दिग्विजय सिंह तथा प्रदीप चौहान ने वितरीत किए। संचालन धीरज ठाकुर ने किया तथा आभार चंदन सिंह बैस ने माना। 
 
ये भी पढ़ें
स्पेन की विश्व कप टीम में हाईप्रोफाइल चेहरे बाहर