शनिवार, 19 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Indian men and women hockey team flew to Spain for 5 nation tournament
Written By
Last Modified: सोमवार, 11 दिसंबर 2023 (14:49 IST)

5 देशों के टूर्नामेंट के लिए भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीम स्पेन रवाना

5 देशों के टूर्नामेंट के लिए भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीम स्पेन रवाना - Indian men and women hockey team flew to Spain for 5 nation tournament
भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीमों ने स्पेन में होने वाले पांच देशों के वालेंसिया 2023 टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए सोमवार को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (केआईए) से उड़ान भरी।भारतीय महिला हॉकी टीम 15 दिसंबर को टूर्नामेंट के पहले मैच में मेजबान स्पेन से भिड़ेगी और 16 दिसंबर को बेल्जियम, 19 दिसंबर को जर्मनी और अपने आखिरी मुकाबले में आयरलैंड से भिड़ेगी।

इसी तरह भारतीय पुरुष हॉकी टीम अपने पांच देशों के टूर्नामेंट वालेंसिया 2023 में 15 दिसंबर को पहले मैच में मेजबान स्पेन से, उसके बाद 16 दिसंबर को बेल्जियम से, 19 दिसंबर को जर्मनी से और 20 दिसंबर को फ्रांस से भिड़ेंगी।
वेलेंसिया के लिए उड़ान भरने से पहले भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान सविता ने कहा, “पांच देशों का टूर्नामेंट वालेंसिया 2023 हमें सभी महत्वपूर्ण एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर रांची 2024 से पहले दुनिया की कुछ शीर्ष हॉकी टीमों के खिलाफ अमूल्य अनुभव मिलेगा। टूर्नामेंट में जाने से हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि हम अपने कवच की सभी कमियों को दूर करें और अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता से खेलें।
भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह इस दौरान कहा, “वर्तमान में हम दुनिया में तीसरे स्थान पर हैं, लेकिन हम पेरिस से आगे अपनी महत्वाकांक्षाओं के अनुरूप सीढ़ी पर और ऊपर चढ़ने का प्रयास करेंगे। 2024 ओलंपिक ऐसा करने के लिए हमें वालेंसिया में आने वाली कठिन टीमों के खिलाफ अपनी क्षमता का परीक्षण करना होगा और सुनिश्चित करना होगा कि हम शीर्ष पर आएं। यह एक शानदार अनुभव होगा और टीम पांच देशों के टूर्नामेंट वालेंसिया 2023 में खेलने को उत्सुक है।”(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
T20I World Cup के लिए समय निकल रहा हाथ से, बचे हैं सिर्फ 5 मैच