• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. FC Pune City Coach, AIFF
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 9 मार्च 2018 (20:31 IST)

एफसी पुणे सिटी के कोच को किया निलंबित

एफसी पुणे सिटी के कोच को किया निलंबित - FC Pune City Coach, AIFF
पुणे। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की अनुशासनात्मक समिति ने शुक्रवार को एफसी पुणे सिटी के मुख्य कोच रैंको पोपोविच को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया। इंडियन सुपर लीग में तीसरी बार आचार संहिता उल्लंघन के कारण यह कदम उठाया गया और उन पर अंतिम फैसला लंबित है।


अनुशासनात्मक समिति के चेयरमैन उषानाथ बनर्जी ने पोपोविच द्वारा रैफरी और मैच अधिकारियों के खिलाफ की गई सार्वजनिक टिप्पणी की समीक्षा के दौरान यह निलंबन आदेश दिया। बनर्जी ने कहा कि रैफरी और मैच अधिकारियों के फैसलों के खिलाफ उनके कथन से प्रथम दृष्टतया यह लगता है कि रैंको पोपोविच ने अनुशासनात्मक संहिता और खेल के नियमों का उल्लंघन किया है।

उन्होंने कहा कि इससे पहले भी पोपोविच को मैच अधिकारियों को गाली देने और उनका अपमान करने का दोषी पाया गया था और उन पर जुर्माना लगा था। इसके बाद भी उन्होंने ऐसा जारी रखा जिससे उन्हें चेतावनी दी गई। इस तरह यह उनका तीसरा उल्लंघन है।

बनर्जी ने कहा कि लगातार उल्लंघन के लिए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया और उन्हें इसका जवाब 9-03-2018 तक देना है और 16-03-2018 को दिल्ली के फुटबॉल हाउस में समिति के समक्ष सुनवाई के लिए प्रस्तुत होना है। समिति इस बीच उन पर अंतिम फैसला लंबित रखती है लेकिन वे धारा 21 और 22 के अंतर्गत निलंबित रहेंगे। (भाषा)