CWG 2018 : श्रेयसी सिंह ने डबल ट्रैप निशानेबाजी में लगाया सोने पर निशाना
गोल्ड कोस्ट। भारत की श्रेयसी सिंह ने 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में महिलाओं की डबल ट्रैप स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर निशानेबाजी रेंज पर भारत का शानदार प्रदर्शन बरकरार रखा। श्रेयसी ने फाइनल में 96 स्कोर करके आस्ट्रेलिया की एम्मा काक्स को हराया । शूटआफ में श्रेयसी ने दो और एम्मा ने एक निशाना लगाया। भारत की वर्षा वर्मन 86 के स्कोर के साथ चौथे स्थान पर रही । कांस्य पदक स्काटलैंड की लिंडा पीयरसन ने 87 अंकों के साथ जीता।
श्रेयसी ने ग्लास्गो में चार साल पहले रजत पदक जीता था । वे तीन दौर के बाद दूसरे और वर्षा तीसरे स्थान पर थीं। हाल ही में उन्होंने 2017 राष्ट्रमंडल निशानेबाजी चैम्पियनशिप में भी रजत पदक जीता था । श्रेयसी के दादा और पिता दोनों भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ के अध्यक्ष रह चुके है। उन्होंने दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों में भी भाग लिया लेकिन पदक नहीं जीत सकी थीं। ग्लास्गो में रजत जीतने के बाद उन्होंने 2014 इंचियोन एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीता था।