मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Carlos Alcaraz becomes top seeded player post his maiden grand slam victory
Written By
Last Modified: मंगलवार, 13 सितम्बर 2022 (12:17 IST)

US Open जीतकर शीर्ष रैंकिंग पर पहुंचे 19 वर्षीय कार्लोस अल्काराज़

US Open जीतकर शीर्ष रैंकिंग पर पहुंचे 19 वर्षीय कार्लोस अल्काराज़ - Carlos Alcaraz becomes top seeded player post his maiden grand slam victory
न्यूयॉर्क: स्पेन के युवा सनसनी टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज ने ऐतिहासिक फाइनल मैच में नॉर्वे के कैस्पर रूड को हराकर यूएस ओपन खिताब जीता और एटीपी रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया।

उन्नीस वर्षीय अल्काराज़ ने रविवार को आर्थर ऐश स्टेडियम में तीन घंटे 20 मिनट चले फाइनल के चौथे सेट में बाजुओं को खोलकर आक्रामक प्रहार किये और दबाव को सोखते हुए 6-4, 2-6, 7-6(1), 6-3 से अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता।

अपनी ऐतिहासिक जीत के बाद भावुक हुए अल्काराज दर्शकों की तालियों के शोर के बीच कोर्ट पर गिर गये। इसके बाद उन्होंने अपनी टीम और कोच हुआन कार्लोस फरेरो को गले मिलकर बधाई दी।

अल्काराज ने कहा, “ मैंने यह सपना बचपन से देखा है। दुनिया में नंबर एक बनना और ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनना कुछ ऐसा है जिसके लिये मैंने वास्तव में कड़ी मेहनत की है। अभी बात करना मुश्किल है, मेरे अंदर बहुत सारी भावनाएं हैं। यह वास्तव में मेरे लिए खास है। ”
अल्काराज ने अपने पहले ग्रैंड स्लैम फाइनल तक पहुंचने के लिये पिछले तीन मुकाबले पांच सेटों में जीते और कोर्ट पर 20 घंटे 19 मिनट का समय बिताया। इसके बावजूद रूड के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने थकान की कोई झलक नहीं दिखायी।

उन्होंने कहा, “ ग्रैंड स्लैम के अंतिम दौर में थकने का समय नहीं होता। आपको तैयार रहना होता है और अपना सब कुछ देना होता है। मैं इसके लिये कड़ी मेहनत करता हूं। ”

रोलां गैरो 2005 में 19 वर्षीय राफेल नडाल के बाद उनके हमवतन अल्काराज ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले सबसे युवा पुरुष खिलाड़ी हैं। अल्काराज 19 वर्षीय पीट संप्रास (1990) के बाद यूएस ओपन जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी हैं।

अल्काराज जब फ्लशिंग मीडोज में आये थे तब वह विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर थे और खिताब जीतने की सूची में उनका नाम दानिल मेदवेदेव, एलेक्जेंडर ज्वेरेव और नडाल के बाद रखा गया था। फाइनल में रूड और अल्काराज के बीच पहले स्थान की जंग थी, जिसे जीतकर अल्काराज एटीपी के इतिहास में शीर्ष रैंकिंग हासिल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गये।

अल्काराज शीर्ष रैंकिंग पर पहुंचने वाले स्पेन के चौथे खिलाड़ी हैं, जबकि उनके कोच फरेरो, कार्लोस मोया और नडाल इससे पहले नंबर एक रह चुके हैं।
तीसरा सेट जीतने के दौरान अल्काराज ने कुछ अप्रत्याशित गलतियां की थीं, लेकिन चौथा सेट शुरू होते ही उन्होंने अपनी बाजुओं को खोला और मूल खेल दिखाते हुए मुकाबला जीत लिया। तीसरे सेट में नेट पर शानदार खेल दिखाने वाले अल्काराज ने चौथे सेट में संयम के साथ सर्व किया और बेमिसाल ग्राउंडस्ट्रोक लगाकर रूड को इस कोने से उस कोने तक दौड़ाते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

नडाल के हाथों जून में फ्रेंच ओपन फाइनल हारने के बाद अपना दूसरा ग्रैंड स्लैम फाइनल खेल रहे रूड शीर्ष रैंकिंग पर पहुंचने वाले नॉर्वे के पहले खिलाड़ी बनना चाहते थे, लेकिन अल्काराज ने उनके सपनों पर पानी फेर दिया। रूड हालांकि फ्लशिंग मीडोज में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद एटीपी रैंकिंग में दूसरे पायदान पर पहुंच गये हैं।
रूड ने कहा, “ चीजें बहुत अच्छी चल रही हैं। आज की शाम विशेष थी। कार्लोस और मैं दोनों जानते थे कि हम किसके लिए खेल रहे थे और क्या दांव पर था। हम कल दुनिया में नंबर दो और नंबर एक होंगे, मुझे लगता है कि यह सही है। बेशक मैं निराश हूं कि मैं नंबर एक नहीं हूं, लेकिन नंबर दो होना भी खराब नहीं। मैं इस स्थान पर खुश हूं और मैं अपने पहले ग्रैंड स्लैम खिताब और नंबर एक रैंकिंग का पीछा करना जारी रखूंगा। ”(वार्ता)
ये भी पढ़ें
स्कूल क्रिकेट का होगा अलग बोर्ड, पूर्व क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर ने की ISBC की आधिकारिक घोषणा