शिवलिंग बनाकर पूजा करने से मिलता है विशेष फल, 8 तरह से बनी शिव प्रतिमा, पूरी करती है 8 प्रार्थना
सावन के महीने में भक्तगण क्या-क्या नहीं करते भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए... यह जरूरी भी है क्योंकि हिन्दू मान्यता के अनुसार इन दिनों भगवान शिव पृथ्वी पर होते हैं। पुराणों में वर्णित है कि अलग-अलग सामग्री से तैयार शिवलिंग प्रतिमा से अलग-अलग मनोकामना की पूर्ति होती है।
1. पार्थिव शिवलिंग- हर कार्य सिद्धि के लिए।
2. गुड़ के शिवलिंग- प्रेम पाने के लिए।
3. भस्म से बने शिवलिंग- सर्वसुख की प्राप्ति के लिए।
4. जौ या चावल या आटे के शिवलिंग- दाम्पत्य सुख, संतान प्राप्ति के लिए।
5. दही से बने शिवलिंग- ऐश्वर्य प्राप्ति के लिए।
6. पीतल, कांसी के शिवलिंग- मोक्ष प्राप्ति के लिए।
7. सीसा इत्यादि के शिवलिंग- शत्रु संहार के लिए।
8. पारे के शिवलिंग- अर्थ, धर्म, काम, मोक्ष के लिए।