श्रावण मास प्रिय है श्रीकृष्ण को भी, भादो तक करें इन मंत्रों से आराधना
श्रावण में भगवान शिव अर्थात् भोलेनाथ भगवान की आराधना की जाती है। इसी के साथ ही श्रावण से भाद्रपद शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि तक भगवान श्रीकृष्ण की आराधना कोटि यज्ञ का फल का फल देने वाली होती है।
आप भी अपनी राशि के अनुसार श्रीकृष्ण की भक्ति कर उनकी कृपा प्राप्त कर सकते हैं।
12 राशियों के मंत्र-
मेष- ॐ सुखिने नम:।
वृषभ- ॐ प्रशांताय नम:।
मिथुन- ॐ भुवराय नम:।
कर्क- ॐ अच्युताय नम:।
सिंह- ॐ रमेशाय नम:।
कन्या- ॐ शुभांगाय नम:।
तुला- ॐ योगमायिने नम:।
वृश्चिक- ॐ यदवे नम:।
धनु- ॐ ब्रजे नंदपुत्राय नम:।
मकर- ॐ सुजानवे नम:।
कुंभ- ॐ गर्गदिष्टाय नम:।