सावन माह में शिवलिंग की पूजा के दौरान भूलकर भी न करें 14 गलतियां
Shiv puja ke niyam: 4 जुलाई से श्रावण मास प्रारंभ हो गया है जो 31 अगस्त 2023 तक चलेगा। इस बार सावन माह में 8 सोमवार रहेंगे। अधिकमास होने के कारण 2 माह तक सावन का महीना चलेगा। इस दौरान आप यदि शिव मंदिर में जाकर या घर पर शिवलिंग की पूजा कर रहे हैं तो निम्नलिखित 14 गलतियां भूलकर भी न करें अन्यथा पूजा का फल नहीं मिलेगा।
1. शिवजी की पूजा के दौरान शंख नहीं बजाया जाता है।
2. शिवलिंग की जलाधारी को लांघा नहीं जाता है।
3. शिवलिंग की पूरी परिक्रमा नहीं की जाती है।
4. काले रंग के कपड़े पहनकर उनकी पूजा नहीं की जाती है।
5. किसी भी प्रकार का नशा करने उनकी पूजा करना अपराध है।
6. मांस, मटन या मच्छी खाकर भी उनकी पूजा करना निशेध है।
7. शिवजी को केतकी और केवड़े का फूल नहीं चढ़ाया जाता है।
8. उन्हें तुलसीदल का पत्ता भी नहीं चढ़ाया जाता है।
9. शिवजी को नारियल नहीं चढ़ाया जाता है।
10. शिवजी को हल्दी भी नहीं चढ़ाई जाती है।
11. उन्हें कुककुम और रोली भी नहीं लगाई जाती है।
12. उन्हें खंडित अक्षत नहीं चढ़ाए जाते हैं।
13. शिवपूजा में सिंदूर भी नहीं चढ़ाया जाता है।
14. शिवपूजा में तिल का प्रयोग भी नहीं करते हैं।