शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. धर्म-दर्शन
  3. श्रावण मास विशेष
  4. 8 Special days of Shravan month
Written By
Last Updated : सोमवार, 18 जुलाई 2022 (17:37 IST)

श्रावण मास शुभ संयोग : 4 सोमवार, 2 प्रदोष सहित महादेव पूजन के लिए ये 8 दिन हैं सबसे खास, नोट कर लें

श्रावण मास शुभ संयोग : 4 सोमवार, 2 प्रदोष सहित महादेव पूजन के लिए ये 8 दिन हैं सबसे खास, नोट कर लें - 8 Special days of Shravan month
Sawan somwar 2022 Date : 14 जुलाई से शुरु हो गया है श्रावण मास। इस माह में आने वाले महत्वपूर्ण त्योहारों में नागपंचमी, शिवरात्रि और रक्षाबंधन है। यदि आप व्रत रख रहे हैं तो जान लें कि शिवजी के पूजन के लिए कौनसे 8 खास दिन हैं।
 
 
सावन में शिव पूजा के 8 खास दिन- 8 Special Days of Shiva Puja in Sawan month:
 
4 श्रावण सोमवार :
1. सावन का पहला सोमवार: 18 जुलाई। इस दिन नाग मरुस्थले और मौना पंचमी का व्रत भी रखा जाएगा। महाकाल सवारी भी निकलेगी।
2. सावन का दूसरा सोमवार: 25 जुलाई। इस दिन प्रदोष व्रत का व्रत भी रहेगा।
3. सावन का तीसरा सोमवार: 01 अगस्त। इस दिन संकष्टी चतुर्थी का व्रत भी रखा जाएगा। 
4. सावन का चौथा सोमवार: 08 अगस्त। इस दिन पुत्रदा एकादशी का व्रत भी रखा जाएगा।
 
2 प्रदोष व्रत : 
1. 25 जुलाई को सोम प्रदोष व्रत रहेगा। इस दिन मंगला गौरी व्रत भी रहेगा।
2. 9 अगस्त को भौम प्रदोष व्रत रहेगा। इस दिन मंगला गौरी का व्रत भी रहेगा।
 
दो चतुर्दशी या मासिक शिवरात्रि व्रत :
1. 26 जुलाई मंगलवार को कृष्ण चतुर्दशी।
2. 10 अगस्त बुधवार को शुक्ल चतुर्दशी।