महाशिवरात्रि और महाकालेश्वर : आज से 2 मार्च तक होगा हर दिन विशेष श्रृंगार
1 मार्च 2022 को महाशिवरात्रि का शुभ पर्व है ...उज्जैन स्थित राजा महाकाल के लिए 21 फरवरी से विवाह की रस्में आरंभ हो गई हैं....हर दिन होगा खास श्रृंगार....जानिए यहाँ सूची....
21 फरवरी : चंदन का श्रृंगार
22 फरवरी : शेषनाग श्रृंगार
23 फरवरी : घटाघोप श्रृंगार
24 फरवरी : छबीला श्रृंगार
25 फरवरी :होल्कर श्रृंगार
26 फरवरी : मन महेश श्रृंगार
27 फरवरी : उमा महेश श्रृंगार
28 फरवरी : शिव तांडव श्रृंगार
1मार्च : महाशिवरात्रि विशेष श्रृंगार
Note: उज्जैन ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में 21 फरवरी से शिव नवरात्रि के रूप में शिव विवाह का उल्लास छाएगा।
पुजारी कोटितीर्थ कुंड के समीप स्थित शिव और पार्वती को हल्दी लगाएंगे।
चंद्रमौलेश्वर, कोटेश्वर व भगवान रामेश्वर के पूजन के बाद गर्भगृह में अनुष्ठान होगा।
नौ दिन तक पूजन के विशेष अनुक्रम से भोग आरती व संध्या पूजन का समय बदलेगा