• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. डोर रिश्तों की
  4. before marriage talk these things
Written By

क्या आपने शादी से पहले सास-ससुर से की ये बातें?

क्या आपने शादी से पहले सास-ससुर से की ये बातें? - before marriage talk these things
आज के समय में शादी से पहले एक लड़की को केवल अपने होने वाले पति से ही बात करके उसके विचार जानना ही काफी नहीं है। आपकी शादी से जिस तरह से आपके रहन-सहन व जीवन में परिवर्तन आते हैं उतने न भी सही लेकिन काफी कुछ बदलाव तो लड़के व लड़के के परिवार वालों के जीवन में भी आ जाते हैं।
 
आपका स्वभाव, सपने व रहन-सहन में आप कितना बदलाव खुशी से कर सकती और वे क्या चीजें हैं, जो आपसे नहीं हो सकती हैं, ऐसी कुछ जरूरी बातें हैं, जो यदि आप शादी से पहले ही अपने सास-ससुर को बता दें व उनसे आपको लेकर उनकी अपेक्षाएं जान लें तो बाद में उत्पन्न होने वाली समस्या से आप पहले ही बच सकती हैं और अपने होने वाले सास-ससुर से अपने रिश्ते मधुर बना सकती हैं।
 
कई बार लड़के की आपसे उम्मीदें अलग होती हैं और सास-ससुर की अलग। ऐसे में किसी लड़के को हां करने से पहले आपको अपने इन-लॉस की राय भी इन चीजों में जान लेनी चाहिए व ये बातें उनसे करनी चाहिए।


1. वे वर्किंग बहू चाहते हैं या हाउसवाइफ?

2. अपनी लाइफस्टाइल के बारे में उनसे बात करें। शादी के बाद आपके क्या सपने हैं? क्या कोई ऐसी चीज है, जो आप सीखना चाहती हैं? कोई कोर्स वगैरह आप करना चाहती हों तो उन्हें पहले से बता देंगी तो अच्छा होगा।

3. यदि आप वर्किंग होंगी तो सुबह घर से ऑफिस जाने से पहले व रात को ऑफिस से घर आने के बाद आप खाना बना पाएंगी या आपको मदद के लिए मेड चाहिए होगी, इस बारे में भी सास-ससुर के साथ बातचीत करें। अन्यथा हो सकता है कि आपके सास-ससुर आपसे वर्किंग होने के साथ घर के पूरे काम की भी उम्मीद करें। अपनी शारीरिक क्षमताओं के बारे में उन्हें पहले ही बता देंगी तो अच्छा होगा।

4. अपने ऑफिस के समय के बारे में भी बात कर लें। आपके फिक्स वर्किंग ऑवर्स रहते हैं या शिफ्ट बदलती रहती है? क्या आप एक ऐसे पद पर हैं, जहां आपको घर आने पर भी कई बार ऑफिस का काम संभालना पड़ता है। ये सभी बातें उन्हें बता दें।

5. आपके वीकेंड्स प्लान क्या होते हैं व शादी के बाद आप अपना छुट्टी वाला दिन कैसे बिताना चाहती हैं।

6. अगर आप अपनी सैलेरी से घर का कोई लोन या किसी भी तरह की EMI चुका रही हों तो इस बारे में अपने सास-ससुर और पति को पहले ही बता दें व ये भी बात पहले ही कर लें कि यदि आप अपने माता-पिता की आर्थिक मदद करते रहना चाहती हैं तो क्या आप कर सकती हैं? इससे आपकी समझदारी झलकेगी।

7. अपने धार्मिक विचारों के बारे में बात कर लें कि आप पूजा-पाठ में कितना विश्वास रखती हैं, कितनी बार मंदिर जाना पसंद करती हैं, ज्यादा देर तक पूजा करती हैं या 5 मिनट की पूजा रोज करती हैं, किन परंपराओं को मानती हैं व किन्हें नहीं मानती हैं। बाद में कोई खटास न आए इसलिए ये बाते पहले ही कर लें।

8. फैमिली प्लानिंग की बात तो वैसे पति से ही करेंगी लेकिन कितने सालों तक आप इस विषय में नहीं सोच रही हैं, इस बारे में किसी बहाने से अपनी राय सास को जाहिर जरूर कर सकती हैं, क्योंकि कई मामलों में इसे लेकर सास-ससुर व घर वाले भावनात्मक दबाव बनाने लगते हैं।

शादी से पहले अपने बारे में खुलकर बताना व उनकी सोच जानना काफी मददगार साबित होगा। ऐसा करने से आपके सास-ससुर को आपको सही तरह से समझने में मदद मिलेगी व अगर उनके विचार आपके विचारों से मेल खाएंगे, तभी दोनों पक्षों को साथ रहने में आसानी होगी।