बुधवार, 23 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. UP election : fight for cycle between Mulayam and Akhilesh
Written By
Last Updated :लखनऊ , शनिवार, 14 जनवरी 2017 (17:50 IST)

साइकिल की जंग जारी रही तो सपा को लगेगा एक और झटका!

साइकिल की जंग जारी रही तो सपा को लगेगा एक और झटका! - UP election : fight for cycle between Mulayam and Akhilesh
-अवनीश कुमार 
लखनऊ। कहते हैं जब बुरा वक्त चल रहा होता है तो अपने भी साथ छोड़ देते हैं कुछ ऐसा ही समाजवादी पार्टी के साथ हो रहा है जहां एक तरफ समाजवादी पार्टी में साइकल को लेकर जंग जारी है तो वहींं दूसरी ओर खुद को समाजवादी वफादार कहने वाले पार्टी को छोड़ देने का मन बना रहे हैं।
 
अगर पार्टी सूत्रों की माने तो समाजवादी पार्टी में चल रही साइकिल की जंग और आगे बढ़ी या फिर साइकल चुनाव फ्रिज होता है तो आने वाले समय में कई दिग्गज समाजवादी नेता साथ छोड़ सकते हैं। ये लोग अंतिम फैसले का इंतजार कर रहे हैं। साथ ही इनका अन्य पार्टी के बड़े नेताओं से मुलाकातों का दौर भी जारी है।
 
पार्टी सूत्रों की माने तो अपने भविष्य को राजनीतिक भंवर में फंसता देख ऐसे सपाइयों ने साइकिल चुनाव चिह्न सीज होने की सूरत में दूसरे चुनाव चिन्ह के बजाए दूसरे दलों से जुगत भिड़ाना शुरू कर दिया है। इनकी कोशिश बस इतनी है कि 17वीं विधानसभा में प्रवेश पा सकें। 
 
यादव कुनबे से एक और बन सकते हैं विधायक : इस बार मुलायम के भाई राजपाल यादव के पुत्र अभिषेक यादव चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं और अभिषेक यादव ने कानपुर देहात के भोगनीपुर विधानसभा से चुनाव लड़ने का मन बना लिया था लेकिन कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने खुद लखनऊ बुलाकर अभिषेक यादव से करहल विधानसभा से तैयारी करने को कहा है।
 
इसके चलते अभिषेक ने भोगनीपुर से लड़ने का मन हटा दिया और समर्थकों ने करहल में घर-घर जाकर प्रचार करना भी शुरू कर दिया है। उनकी इटावा स्थित घर पर करहल सीट के लिए चुनाव लड़ने के बाबत जरूरी सूचनाएं जुटाने का काम भी शुरू हो गया है।
 
सब से बड़ी बात यह है की सोबरन सिह यादव पिछली तीन बार से विधायक हैं।सोबरन 2002 में भाजपा से चुनाव लड़े थे और जीते थे। भाई दर्शन सिह यादव के समाजवादी पार्टी में शामिल होने के बाद वह भी समाजवादी पार्टी में आ गए थे और 2007 व 2012 के चुनाव में वे समाजवादी पार्टी से चुनाव जीते थे।
 
दर्शन सिह को कभी मुलायम का धुर विरोधी माना जाता था।बीते दिनों लखनऊ में हुए विधायकों के शक्ति प्रदर्शन में सोबरन मुख्यमंत्री के खेमे में नहीं गए थे। वह मुलायम सिह यादव के पाले में खड़े हुए दिखाई दिए थे लेकिन अब समाजवादी पार्टी के इस गढ़ में अखिलेश यादव का खेमा परिवार के ही अभिषेक यादव को यहां से चुनाव लड़ाने का दांव खेल रहा है। यादव बाहुल्य करहल विधानसभा क्षेत्र सैफई से जुड़ी हुई है। 
 
सूत्रों की माने तो अभिषेक यादव उर्फ अंशुल मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आदेश के अनुसार कार्य करेंगे। चुनाव लड़ने की उनकी पूरी तैयारी है। अखिलेश खेमा पूरी तरह से अंशुल यादव को चुनाव लड़ाने के लिए तैयारी में जुटी है तो वहीं मुलायम सिंह खेमा की तरफ से अभी कोई आधिकारिक रूप से बयान नहीं आया है और ना ही किसी प्रत्याशी का नाम आया है।