गोमुख ट्रैक पर हरियाणा के पूर्व गृह सचिव की अचानक बिगड़ी तबीयत, SDRF ने किया रेस्क्यू
देहरादून। गोमुख ट्रैक पर अपने 10 सदस्यीय टीम के साथ ट्रैकिंग के लिए गए हरियाणा के पूर्व गृह सचिव राजेश जोगपाल की तबीयत अचानक बिगड़ने पर उनको एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू किया।
एसडीआरएफ की टीम ने करीब 15 किमी लंबे पैदल ट्रैक से बीमार आईएएस अधिकारी राजेश जोगपाल को स्ट्रेचर की मदद से गंगोत्री अस्पताल पहुंचाया।वहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रैफर किया गया।
एसडीआरएफ गंगोत्री टीम से मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा के पूर्व गृह सचिव आईएएस राजेश जोगपाल 10 सदस्यीय टीम के साथ सोमवार को गौमुख ट्रैक के लिए रवाना हुए थे।सोमवार शाम को गंगोत्री से करीब 15 किमी दूरी पर गौमुख ट्रैक के चीड़बासा में जोगपाल का सर्वाइकल समस्या और ऑक्सीजन कमी के कारण स्वास्थ्य खराब हो गया।
जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ के हेड कांस्टेबल भरतराम रावत, कांस्टेबल कुलदीप नेगी, शैलेंद्र सिंह, पंकज खरोला और कुलदीप सिंह चीड़बासा के लिए रवाना हुए।एसडीआरएफ टीम ने बीमार आईएएस को स्ट्रेचर पर 15 किमी पैदल ट्रैक से गंगोत्री पहुंचाकर प्राथमिक उपचार कराकर उन्हें हायर सेंटर को रैफर कराया।