बहन ने रूठे भाई को मनाने के लिए लिखा 434 मीटर लंबा खत
पहले के समय में लोग एक-दूसरे को चिट्ठियां लिखकर हाल-चाल लिया करते थे और खत देने के बाद कई दिनों तक चिट्ठी के जवाब का इंतजार करना पड़ता था। आज जमाना बदल चुका है और जैसे ही किसी की याद आती है तो इंसान फोन लगाकर बात कर लेता है। ऐसे में अगर कोई किसी को लंबी-चौड़ी चिट्ठी लिखे तो आश्चर्य होना स्वाभाविक है।
केरल के इद्दुकी में रहने वाली पेशे से इंजीनियर कृष्णाप्रिया ने अपने 21 साल के भाई कृष्णप्रसाद के लिए चिट्ठी लिखी है। ये चिट्ठी इतनी लंबी है कि वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया। ये चिट्ठी कृष्णाप्रिया ने अपने भाई को तब लिखी थी, जब वो उसे ब्रदर्स डे पर विश करना भूल गई। अपनी बात रखने के लिए बहन ने इतनी लंबी चिट्ठी लिखी कि ये विश्व रिकॉर्ड में दर्ज हो गई।