झज्जर में कोहरे के कारण दर्दनाक हादसा, 50 गाड़ियां टकराईं, 8 लोगों की मौत
हरियाणा के झज्जर में बादली फ्लाईओवर पर अत्यधिक कोहरे की वजह से सोमवार सुबह एक क्रूजर गाड़ी की ट्रक से टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। कोहरे के कारण करीब 50 गाड़ियां आपस में टकरा गईं।
खबरों के मुताबिक, झज्जर में सोमवार को सुबह रोहतक-रेवाड़ी हाइवे पर कोहरे के कारण करीब 50 गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इसी दौरान बादली फ्लाईओवर पर एक क्रूजर गाड़ी की ट्रक से टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 7 महिलाएं और एक पुरुष है। ये लोग एक ही परिवार के थे, जो किडरौत गांव से नजफगढ़ जा रहे थे।
झज्जर के बादली फ्लाईओवर पर 2 गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इसके बाद पीछे से आ रही स्कूल बस, कार और कई बड़ी गाड़ियां एक के बाद आपस में टकरा गईं। 3 घायलों को अस्पताल भेजा गया है। इस घटना के बाद हाइवे पर करीब दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया।