गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. RBI fake notes SBI manager
Written By
Last Modified: मुजफ्फरनगर , रविवार, 11 मार्च 2018 (12:33 IST)

रिजर्व बैंक को भेजे जाली नोट, एसबीआई प्रबंधक पर मामला

रिजर्व बैंक को भेजे जाली नोट, एसबीआई प्रबंधक पर मामला - RBI fake notes SBI manager
मुजफ्फरनगर। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को जाली मुद्रा भेजने के आरोप में भारतीय स्टेट बैंक के एक प्रबंधक पर मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि प्रबंधक ने कथित रूप से जाली मुद्रा स्वीकार की और पिछले साल इन्हें भारतीय रिजर्व बैंक को भेज दिया।
 
पुलिस ने रविवार को बताया कि आरबीआई की कानपुर शाखा के प्रबंधक एस. कुमार की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि उन्होंने केंद्रीय बैंक को 1,000 एवं 500 रुपए के जाली नोट भेजे थे। उन्होंने बताया कि मामले में जांच जारी है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
बोरवेल में गिरे बच्चे को बचाने का अभियान जारी