मंगलवार, 22 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Murder case, Goa police, BJP leader
Written By
Last Modified: शनिवार, 4 मार्च 2017 (17:26 IST)

हत्या मामले में गोवा पुलिस ने की भाजपा नेता से पूछताछ

हत्या मामले में गोवा पुलिस ने की भाजपा नेता से पूछताछ - Murder case, Goa police, BJP leader
पणजी। गोवा पुलिस ने भाजपा नेता विश्वजीत कृष्णराव राणे से सत्तारी तालुक में एक ग्रामीण की हत्या के संबंध में पूछताछ की। भाजपा नेता के पूर्व ड्राइवर और प्रत्यक्षदर्शी पांडुरंग अदरकर से पूछताछ के बाद वर्ष 2006 के इस मामले में उनका नाम सामने आया है।
 
पुलिस उपाधीक्षक (बिचोलिम) रमेश गांवकर ने कहा कि हमने विश्वजीत कृष्णराव राणे को गत शाम समन भेजा। पुलिस की एक टीम ने 2 घंटे से भी ज्यादा समय तक उनसे पूछताछ की। प्रत्यक्षदर्शी से पूछताछ के दौरान नाम सामने आने के बाद हम उनसे कुछ सवालों के जवाब चाहते थे। पुलिस उपाधीक्षक और स्थानीय पुलिस निरीक्षक दीपक पेडनेकर की टीम ने वालपय पुलिस थाने में राणे से पूछताछ की।
 
डीएसपी ने कहा कि पूछताछ के बाद राणे को जाने की अनुमति दे दी गई और अगर फिर पूछताछ की जरुरत पड़ी तो उन्हें दोबारा समन भेजा जा सकता है। अदरकर ने हाल ही में दावा किया था कि वह 2006 में शानू गांवकर नाम के व्यक्ति की हत्या का प्रत्यक्षदर्शी है। उसके अनुसार, राणे ने अपने भाई पृथ्वीराज की हत्या का बदला देने के लिए गांवकर की हत्या की थी।
 
इस बीच राणे ने बातचीत में कहा कि वे जांच में पुलिस के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हैं ताकि उनके खिलाफ लगे सभी आरोप हट जाएं। 4 फरवरी को हुए गोवा विधानसभा चुनाव में राणे ने कांग्रेस के विपक्ष के नेता प्रतापसिंह राणे के खिलाफ भाजपा की टिकट से पोरिएम निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
मणिपुर में 80 प्रतिशत से ज्यादा मतदान