बुधवार, 25 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. mobile App will warn about thunderbolt
Written By
Last Modified: भुवनेश्वर , गुरुवार, 24 मई 2018 (09:17 IST)

वज्रपात ने दो माह में ली 61 की जान, अब मोबाइल एप देगा चेतावनी

वज्रपात ने दो माह में ली 61 की जान, अब मोबाइल एप देगा चेतावनी - mobile App will warn about thunderbolt
भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने वज्रपात पर अग्रिम सूचना मुहैया कराने के लिए विशेष मोबाइल एप शुरू करने का फैसला किया है। वज्रपात की चपेट में आकर इस साल अप्रैल से 22 मई तक कम से कम 61 लोगों की मौत हो चुकी है। 
 
विशेष राहत आयुक्त बी पी सेठी ने बताया कि वज्रपात के बारे में सूचना स्मार्टफोन पर उपलब्ध होगी। इससे लोग सुरक्षित स्थानों पर जा सकेंगे और उनकी जान बच सकेगी। 
 
उन्होंने कहा कि मोबाइल एप के जरिए वज्रपात संभावित क्षेत्र में जाने पर स्मार्टफोन इस्तेमाल करने करने वालों को अलर्ट किया जाएगा। 
 
उन्होंने बताया कि वज्रपात के बारे में कम से कम एक घंटे पहले लोगों को इस संबंध में सूचना मिल जाएगी और वे सुरक्षित स्थानों पर जा सकेंगे। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
नई तकनीक से बन सकेगा आसानी से इस्तेमाल होने वाला कृत्रिम हाथ