• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Metro train in Indore Chief Minister Shivraj Singh
Written By
Last Updated :इंदौर , शनिवार, 30 सितम्बर 2023 (20:07 IST)

Indore : CM शिवराज ने इंदौर मेट्रो को दिखाई हरी झंडी, बोले- टूव्हीलर से सस्ता पड़ेगा इसका सफर

Indore : CM शिवराज ने इंदौर मेट्रो को दिखाई हरी झंडी, बोले- टूव्हीलर से सस्ता पड़ेगा इसका सफर - Metro train in Indore Chief Minister Shivraj Singh
Metro train in Indore : शनिवार शाम से मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन शुरू हो गया। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने गांधी नगर स्टेशन पर ट्रायल के लिए पूजन कर हरी झंडी दिखाई। उन्होंने कहा कि मेट्रो का सफर टू्व्हीलर से भी सस्ता पड़ेगा। शिवराज सिंह ने मेट्रो का सफर भी किया।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि इंदौर का एक नया दौर प्रारंभ हो रहा है। उन्होंने कहा कि इंदौर मेरे सपनों का शहर है, इंदौर स्वच्छतम शहर है, इंदौर स्मार्ट शहर है, इंदौर आईटी सीटी है, इंदौर हाईटेक सीटी है। उन्होंने कहा कि अब इंदौर ने टेंपू से मेट्रो तक का सफर तय कर लिया है। इंदौर में मेट्रो मतलब नई परिवहन क्रांति।
कुछ वर्षों पहले तक सपना हुआ करता था कि हमारे देश में भी कभी मेट्रो चलेगी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के कारण ये संभव हुआ है। 
बीच में मेट्रो का काम बंद हो गया था, पिछली सरकार ने ठंडे बंस्ते में पटक दिया था। लेकिन फिर से सरकार आने के बाद हमने युद्ध स्तर पर कार्य प्रारंभ किया और अब कितने कम समय में कई काम इंदौर में पूरे हुए हैं। 
इंदौर में जिस तेजी से 6.3 किमी लंबे मेट्रो बायोटेक का निर्माण 484 दिन में हो गया। ट्रैक बिछाने का काम केवल 4 महीने में पूरा किया गया। 13  ट्रैक टर्नआउट का निर्माण मात्र 27 दिन में किया गया। Edited by:  Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
अक्टूबर में कैसा रहेगा तापमान, IMD ने जताया यह अनुमान