21 वर्ष से ज्यादा उम्र की अविवाहित महिलाओं को मिलेगा लाड़ली बहना योजना का लाभ
Madhya Pradesh Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर में घोषणा की कि 21 वर्ष से अधिक उम्र की अविवाहित महिलाओं को भी लाड़ली बहना योजना का लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री चौहान की घोषणा के मुताबिक अब 21 वर्ष से अधिक उम्र की अविवाहित बहनों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि ऐसी बहनें जो 21 वर्ष से अधिक हैं और जिन्होंने विवाह नहीं किया है, वे भी इस योजना की पात्र होंगी तथा इसके लिए आवेदन कर सकेंगी।
अभी तक यह योजना का केवल विवाहित, तलाकशुदा, विधवा, परित्यक्ता महिलाओं को ही लाभ मिल रहा था। अविवाहित महिलाएं इस योजना की पात्र नहीं थीं, लेकिन अब शिवराज के नए आदेश के बाद 21 वर्ष से अधिक उम्र की अविवाहित महिलाएं भी इस योजना की पात्र होंगी।