गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Metro Project
Written By
Last Updated : सोमवार, 24 दिसंबर 2018 (22:00 IST)

फरीदाबाद-गुरुग्राम मेट्रो परियोजना को मंजूरी

फरीदाबाद-गुरुग्राम मेट्रो परियोजना को मंजूरी - Metro Project
फरीदाबाद। केंद्र सरकार ने फरीदाबाद के लोगों को नववर्ष का तोहफा देते हुए फरीदाबाद-गुरुग्राम के बीच लंबित महत्वाकांक्षी मेट्रो परियोजना को मंजूरी दे दी है। यह जानकारी सोमवार को केंद्रीय राज्यमंत्री एवं फरीदाबाद के सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने दी।
 
 
फरीदाबाद से गुरुग्राम तक इस परियोजना पर करीब 5,900 करोड़ की लागत आएगी जिसकी डीपीआर 6 महीने में तैयार होगी। इस मार्ग पर मार्च 2021 से मेट्रो के संचालित होने की संभावना है।
 
गुर्जर ने बताया कि इस बाबत केंद्र सरकार के शहरी विकास मंत्रालय की ओर से 13 दिसंबर को इस परियोजना की मंजूरी का पत्र उनके पास आया है। फरीदाबाद के बाटा चौक स्टेशन से गुडगांव तक 7 स्टेशन बनाए जाएंगे जिनमें बडखल एन्क्लेव, पाली क्रेशर जोन, भाटी माइंस, मांडी, सुशांत सेक्टर-54, सेक्टर-45 व हुडा सिटी सेंटर गुडगांव होंगे। इस मेट्रो परियोजना की लंबाई 30.38 किलोमीटर की होगी और यह पूरी तरह से एलिवेटेड होगा।
ये भी पढ़ें
रिहा पाक कैदी इमरान ने कहा, भारत से मीठी यादें लेकर जा रहा हूं अपने वतन