• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. महाराष्ट्र 10वीं बोर्ड का रिजल्ट आज हो सकता है जारी
Written By
Last Modified: सोमवार, 12 जून 2017 (09:09 IST)

महाराष्ट्र 10वीं बोर्ड का रिजल्ट आज हो सकता है जारी

Maharashtra Board 10th Result 2017 | महाराष्ट्र 10वीं बोर्ड का रिजल्ट आज हो सकता है जारी
महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एंड हायर सेकेंड्री एजुकेशन आज 12 जून को 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर सकता है। पहले सूचना थी कि यह रिजल्ट 10 जून को जारी होगा, फिर सूचना मिली कि अब 12 जून को रिजल्ट जारी किया जाएगा। हालांकि आज भी स्थिति स्पष्ट नहीं है।
 
इसी बीच महाराष्ट्र बोर्ड ऑफ सेकंडरी एंड हाई एजूकेशन (MSBSHSE) ने नोटिस जारी कर छात्रों से अपील की है कि वह अफवाहों पर भरोसा न करें। बोर्ड ने बताया है 10वीं का रिजल्ट जारी होने के साथ ही बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हो जाएगा।
 
महाराष्ट्र बोर्ड की दसवीं परीक्षा में पास करने के लिए छात्रों को 35 फीसदी अंक लाना जरूरी है। इसमें इंटरनल, वाइवा और प्रैक्टिकल के नंबर भी जुड़े हुए हैं। साथ ही छात्रों के थ्योरी में कम से कम 20 अंक जरूर होने चाहिए।
 
महाराष्ट्र SSC दसवीं की परीक्षा 7 मार्च से लेकर 29 मार्च के बची आयोजित की गई थी। इस साल महाराष्ट्र बोर्ड (MSBSHSE) की 10वीं की परीक्षा में 17,66,098 छात्रों ने 10वीं की परीक्षा में भाग लिया था। इनमें से 9,89,908 लड़के और 7,76,190 लड़कियां शामिल हुईं थीं।  जिसमें पिछले साल की तुलना में करीब दो फीसदी की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है।
रिजल्टे देखने के लिए आप सबसे पहले mahresult.nic.in, result.mkcl.org, mh-ssc.ac.in or msbshse.ac.in पर जाएं। असके बाद SSC results 2017 वाले लिंक पर क्लिक करें। लिंक खुलने पर यहां अपना रोल नंबर और अन्य सूचनाएं दर्ज करें। फिर सबमिट बटन पर क्लिक कर अपना रिजल्ट देखें। 
ये भी पढ़ें
किसान आंदोलन : मंदसौर के शेष इलाकों से हटाया कर्फ्यू