कश्मीर घाटी में 83वें दिन भी जनजीवन प्रभावित, मुख्य बाजार रहे बंद
श्रीनगर। कश्मीर घाटी में जनजीवन शनिवार को लगातार 83वें दिन भी प्रभावित रहा, जहां मुख्य बाजार बंद रहे और सार्वजनिक परिवहन सड़कों से नदारद रहे। अधिकारियों ने बताया कि कुछ इलाकों में तड़के सुबह कुछ घंटों के लिए दुकानें खुलीं, लेकिन करीब 11 बजे तक इन दुकानों के भी शटर गिरा दिए गए।
उन्होंने बताया कि ग्राहकों की भारी भीड़ इन दुकानों पर जुटी और शहर के केंद्र तथा आसपास के इलाकों में निजी वाहनों की संख्या बढ़ने से कई स्थानों पर ट्रैफिक जाम रहा।
घाटी में मुख्य बाजार और अन्य कारोबारी प्रतिष्ठान बंद रहे। ऑटो रिक्शा और कुछ अंतरराज्यीय कैब भी कुछ इलाकों में आते-जाते दिखे लेकिन सार्वजनिक परिवहन के अन्य माध्यम सड़कों से नदारद ही रहे।