• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. JDU attacks Tejaswi yadav
Written By
Last Modified: पटना , शनिवार, 28 सितम्बर 2019 (12:13 IST)

जदयू का तंज, तेजस्वी के अहंकार से बिखर गया महागठबंधन

जदयू का तंज, तेजस्वी के अहंकार से बिखर गया महागठबंधन - JDU attacks Tejaswi yadav
पटना। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने बिहार में होने वाले उपचुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नीत महागठबंधन के घटक दलों में सीटों की दावेदारी को लेकर मचे घमासान के बीच राजद नेता तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए शनिवार को कहा कि उनके अहंकार ने महागठबंधन को बिखराव के कगार पर पहुंचा दिया है।
 
जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी पर प्रहार करते हुए कहा कि जो लोग कल तक राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के टूट जाने का दावा करते थे, आज अपने घर में लगी आग बुझाने की स्थिति में भी नहीं बचे हैं।
 
प्रसाद ने कहा कि अपने अहंकार एवं अनुभवहीनता की वजह से राजद एवं कथित महागठबंधन के वरिष्ठ नेताओं से बढ़ रही संवादहीनता को तेजस्वी पाटने में सफल नहीं हो सके। इसके कारण उनके साथियों में भी गहरी नाराजगी है। उन्होंने कहा कि यादव के अहंकार के कारण महागठबंधन बिखराव के कगार पर पहुंच चुका है।
 
जदयू प्रवक्ता ने बिहार में लोकसभा की एक और विधानसभा की पांच सीटों पर होने वाले उपचुनाव के नतीजे हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा परिणाम से इतर नहीं होने का दावा किया। उन्होंने कहा कि राजग विधानसभा की 5 एवं लोकसभा की एक सीट पर बड़े अंतर से जीत दर्ज करेगा। 
 
प्रसाद ने दावा किया कि विपक्ष युद्धघोष के पूर्व ही ढेर हो चुका है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन के घटक विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी), हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) एवं कांग्रेस के तेवर साफ-साफ बता रहे हैं कि उनके गठबंधन की सेहत बिगड़ चुकी है।
   
जदयू प्रवक्ता ने कहा कि केवल बेलगाम महत्वाकांक्षाओं के बल पर विरासत, बदल रहे बिहार में किसी भी दल या नेता को राजसत्ता के शीर्ष तक नहीं पहुंचा सकती है। इसके लिए कोई शॉर्टकट नहीं है। लोगों का दिल जीतने के लिए सिर्फ ईमानदारी से जनता के बीच काम करना पड़ता है। इसकी जीती जागती मिसाल बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं। (एजेंसी)
ये भी पढ़ें
उपचुनाव में बसपा को झटका, सपा हार कर भी खुश