मंगलवार, 22 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Gujarat trainer aircraft
Written By
Last Updated : रविवार, 25 नवंबर 2018 (15:56 IST)

गुजरात में प्रशिक्षक विमान हवाई अड्डे की दीवार से टकराया

गुजरात में प्रशिक्षक विमान हवाई अड्डे की दीवार से टकराया - Gujarat trainer aircraft
मेहसाणा (गुजरात)। गुजरात के मेहसाणा हवाई अड्डे पर एक निजी उड्डयन संस्थान से संबंधित प्रशिक्षक विमान शनिवार को प्रशिक्षण के दौरान हवाई अड्डे की दीवार से टकरा गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। विमान उतरने के बाद हवाई पट्टी को पार कर गया था।
 
 
मेहसाणा के जिलाधीश एचके पटेल ने बताया कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। हालांकि विमान को क्षति पहुंची है। उन्होंने बताया कि नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) से एक टीम जांच के लिए रविवार को हवाई अड्डे का दौरा करेगी।
 
पटेल ने कहा कि विमान उतरने के बाद हवाई पट्टी को पार कर गया और दीवार से जा टकराया। मेहसाणा हवाई अड्डे का इस्तेमाल मुख्यत: नागर विमानन प्रशिक्षण अड्डा के तौर पर और गैर निर्धारित परिचालन के लिए होता है। (भाषा)