शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Groom wedding
Written By
Last Updated : सोमवार, 25 जून 2018 (18:54 IST)

दूल्हे को शादी में मिला अनोखा तोहफा...

Groom
केन्द्रपाड़ा (ओडिशा)। जिले के एक स्कूल शिक्षक ने दहेज लेने से इंकार कर दिया और वधू पक्ष ने शादी के लिए उनकी अनूठी मांग को मानते हुए 1,001 फलदार पेड़ों के कलम उन्हें भेंटस्वरूप प्रदान किए।
 
दूल्हा सरोज कांत बिस्वाल का कहना है कि उन्हें बचपन से ही प्रकृति से प्रेम है। बिस्वाल ने कहा कि मैं शादी में दहेज के खिलाफ रहा हूं। इसके अलावा मैं बचपन से प्रकृति प्रेमी हूं इसलिए मैंने फलदार पेड़ों के 1,001 कलम लेने पर जोर दिया। इस तरह शनिवार को विवाह हो गया। 
 
दुल्हन के गांव के रहने वाले रंजन प्रधान ने बताया कि बिलकुल सादगी से विवाह संपन्न हुआ। विवाह में बैंड-बाजा या पटाखों का कोई इस्तेमाल नहीं हुआ। (भाषा)