• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. डोर रिश्तों की
  4. Fathers Day special
Written By

फादर्स डे के बारे में 8 जरूरी बातें, जो हमें पता होना चाहिए

फादर्स डे के बारे में 8 जरूरी बातें, जो हमें पता होना चाहिए - Fathers Day special
* फादर्स डे की मूल परिकल्पना अमेरिका की है।
 
* सबसे पहला फादर्स डे 19 जून 1909 को मनाया गया।
 
* वॉशिंगटन के स्पोकेन शहर में सोनोरा डॉड ने अपने पिता की स्मृति में इस दिन की शुरुआत की थी।
 
* फादर्स डे की प्रेरणा उन्हें 1909 में शुरू हुए मदर्स डे से मिली।
 
* 1916 में अमेरिकी राष्ट्रपति वुडरो विल्सन ने इस दिवस को मनाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी।
 
* 1924 में राष्ट्रपति कैल्विन कुलिज ने इसे राष्ट्रीय आयोजन घोषित किया।
 
* अमेरिकी राष्ट्रपति लिंडन जॉनसन ने 1966 में पहली बार इसे जून के तीसरे रविवार को मनाए जाने का फैसला किया।
 
* 1972 में राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन ने पहली बार इस दिन को नियमित अवकाश के रूप में घोषित किया।