मंगलवार, 22 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Commentary against the actress, MLA PC George
Written By
Last Updated : गुरुवार, 17 अगस्त 2017 (20:49 IST)

अभिनेत्री के खिलाफ टिप्पणी पर विधायक को चेतावनी

अभिनेत्री के खिलाफ टिप्पणी पर विधायक को चेतावनी - Commentary against the actress, MLA PC George
तिरुवनंतपुरम। केरल विधानसभा अध्यक्ष पी. श्रीरामकृष्णन ने विधायक पीसी जॉर्ज को चेतावनी दी है कि अगर वे फरवरी में कोच्चि में अगवा की गई और कार में यौन प्रताड़ना की शिकार हुई अभिनेत्री के खिलाफ असंवेदनशील टिप्पणी करना जारी रखेंगे तो वे उनके खिलाफ जो भी संभव कार्रवाई है, करेंगे।
 
जॉर्ज ने एक टेलीविजन चैनल में बातचीत के दौरान अभिनेत्री के खिलाफ कथित रूप से असंवेदनशील टिप्पणी की थी। अभिनेत्री ने मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को पत्र लिखकर शिकायत की थी कि जॉर्ज का यह बयान ऐसे वक्त आया है, जब वे सामान्य जिंदगी में लौटने का प्रयास कर रही हैं।
 
विधानसभा अध्यक्ष ने गुरुवार को अपने फेसबुक पोस्ट में कहा कि जॉर्ज की टिप्पणियां अमानवीय हैं और अगर वे अभिनेत्री के खिलाफ अपनी बयानबाजी जारी रखते हैं तो विधानसभा अध्यक्ष की हैसियत से जो भी कार्रवाई वे कर सकते हैं, करेंगे तथा उच्च पदों पर बैठे लोग ऐसे कृत्यों को उचित ठहराने वाले बयान दे रहे हैं। यह अपराधियों को बढ़ावा देगा। 
 
उन्होंने कहा कि उनका दृढ़ रूप से यह मानना है कि इस तरह के गैरजिम्मेदाराना बयान किसी को भी नहीं देने चाहिए और स्प्ष्ट किया कि इस तरह की प्रवृत्तियों को रोकने के लिए वे जो भी कर सकते हैं, करेंगे।
 
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और मामला अदालत के समक्ष विचाराधीन है। अदालत को इस पर निर्णय लेने दीजिए। गौरतलब है कि केरल महिला आयोग ने भी अभिनेत्री के खिलाफ जॉर्ज की टिप्पणी पर स्वत: संज्ञान लेते हुए सोमवार को जॉर्ज के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जॉर्ज केरल विधानसभा की पूंजर सीट से निर्दलीय विधायक हैं। (भाषा)