सोमवार, 29 सितम्बर 2025
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. cloud burst in uttarkashi dharali
Last Updated :उत्तरकाशी , मंगलवार, 5 अगस्त 2025 (16:11 IST)

धराली में बादल फटे, खीर गंगा नदी में बाढ़, होटल और होम स्टे बहे

राहत एवं बचाव कार्यों के लिए राज्य आपदा प्रतिवादन बल, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल तथा जिला प्रशासन की टीम युद्धस्तर पर जुटी

uttarkashi cloud burst
Uttarkashi cloud burst : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली के पास खीर गंगा नदी के ऊपर बादल फटने से उसमें बाढ़ आ गई। इससे वहां स्थित 20—25 होटल और होम स्टे के बहने तथा 10—12 लोगों के लापता होने की सूचना है। धराली गंगोत्री धाम का प्रमुख पड़ाव है।
 
एक स्थानीय प्रत्यक्षदर्शी राजेश पंवार ने बताया कि खीर गंगा के जल ग्रहण क्षेत्र के ऊपर बादल फटा जिस कारण नदी में विनाशकारी बाढ़ आ गई। उत्तरकाशी के जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने घटनास्थल के लिए रवाना होने से पहले चार व्यक्तियों की मृत्यु की पुष्टि की। 
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पर बताया कि राहत एवं बचाव कार्यों के लिए राज्य आपदा प्रतिवादन बल, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल तथा जिला प्रशासन की टीम युद्धस्तर पर जुटी हुई हैं।
 
उन्होंने कहा कि उनका संपर्क लगातार वरिष्ठ अधिकारियों से बना हुआ है और स्थिति की गहन निगरानी की जा रही है। उन्होंने हादसे में हुए भारी नुकसान पर दुख जताया है। 
हादसे के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने सीएम धाम से फोन पर बात की। उन्होंने राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। 
edited by : Nrapendra Gupta