दीप श्रृंखला पर बदला मौसम का मिजाज, बद्रीनाथ और जोशीमठ में हिमपात
snowfall: पहाड़ी वादियों में मौसम एकदम से बदल गया है। यहां ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी (Snowfall) हो रही है तो निचले क्षेत्रों में बारिश (raini) क्षेत्रों हो रही है। बद्रीनाथ और जोशीमठ (Badrinath and Joshimath) हल्की बारिश और हिमपात ने सर्दी का अलर्ट जारी कर दिया है। जोशीमठ में भोर के समय पहाड़ियां कोहरे के आगोश में आ गईं।
शीतलहर का प्रकोप बढ़ा : वहीं गोरसों बुग्याल, कुंवारी पास, बंशी नारायण, चिनाप वैली, बरमई, एरा टॉप, स्लीपिंग ब्यूटी पीक, बद्रीनाथ धाम सहित आसपास के इलाकों में हल्की बर्फबारी देखने को मिल रही है। सीमांत नीति माणा घाटी में हल्का हिमपात होने के चलते शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है।
दीप श्रृंखला कोहरे और ठंड के साथ मना रहे : जहां एक तरफ जोशीमठ की पहाड़ियों में हिमवर्षा हो रही है तो वहीं जोशीमठ नगर इलाके में रुक-रुककर बारिश होने के चलते जनजीवन प्रभावित हो गया है। पहाड़ी क्षेत्रों में दीप श्रृंखला कोहरे और ठंड के साथ मनाई जा रही है। यहां रहने वाले लोग गिरते तापमान और ठंड के अहसास के साथ दीप पर्व का स्वागत कर रहे हैं।
दिल्ली-एनसीआर और यूपी में तापमान गिरा : पहाड़ों का गिरता तापमान मैदानी क्षेत्रों को भी अपनी आगोश में ले रहा है। दिल्ली-एनसीआर और उत्तरप्रदेश सहित कई राज्यों में हल्की-फुल्की बारिश ने तापमान नीचे ला दिया है जिसके चलते अब लोगों को सर्दी का अहसास होने लगा है। लेकिन इस बारिश ने वातावरण में फैल रहे पॉल्यूशन के धीमे जहर को भी कम कर दिया है।