मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Case registered against VHP and Bajrang Dal members for derogatory slogan
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 1 जुलाई 2022 (23:56 IST)

अपमानजनक नारे को लेकर विहिप, बजरंग दल सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज

अपमानजनक नारे को लेकर विहिप, बजरंग दल सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज - Case registered against VHP and Bajrang Dal members for derogatory slogan
गुरुग्राम। राजस्थान के उदयपुर में एक दर्जी की हत्या के विरोध में यहां आयोजित एक रैली के दौरान एक समुदाय के विरुद्ध अपमानजनक नारे लगाने को लेकर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) एवं बजरंग दल के सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।यह रैली 29 जून को आयोजित हुई थी।

पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि यह रैली 29 जून को आयोजित हुई थी तथा सोशल मीडिया पर साझा किए गए उसके वीडियो के आधार पर सिटी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई।

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) दीपक शरण ने कहा, सोशल मीडिया एवं कुछ यूट्यूब चैलनों पर साझा किए गए वीडियो के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। हम तथ्यों का सत्यापन कर रहे हैं और कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

गुरुग्राम पुलिस ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि भारतीय दंड संहिता की धाराएं 116, 153 ए, 295 ए, 34 एवं 504 के तहत मामला दर्ज किया गया है।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
पाकिस्तानी जेलों में हैं 682 भारतीय कैदी, भारत ने की रिहाई की मांग